Vastu Tips For Money: वास्तु में हर चीज के खास नियम बनाए गए हैं. वास्तु में धन प्राप्ति के भी उपाय बताए गए. वास्तु के इन नियमों का पालन करने से मां लक्ष्मी और कुबेर देव प्रसन्न होकर अपनी कृपा बरसाते हैं. वास्तु शास्त्र में ऐसी 5 चीजें बताई गई हैं, जिन्हें घर लाने से मां लक्ष्मी और कुबेर देव अपने आप खिंचे चले आते हैं. इन्हें  घर लाने से सुख- समृद्धि बनी रहती है. जानते हैं इन चीजों के बारे में.


सिक्के 


मां लक्ष्मी और कुबेर देव की कृपा हासिल करने के लिए अपने तिजोरी या पर्स में 3 सिक्के रखें. घर के मंदिर में लाल रिबन से 3 सिक्के बांधकर भी लटका सकते हैं. ऐसा करने से भाग्य बढ़ता है और हर परेशानियों से छुटकारा मिलता है. 


मछली की मूर्ति 



वास्तु शास्त्र में  मछली की चांदी की प्रतिमा बनाकर घर में रखना बहुत शुभ माना गया है. इससे सुख-समृद्धि, धन और अच्छा स्वास्थ्य मिलता है. घर में मछली की चांदी की प्रतिमा रखने से घर में शांति और खुशहाली आती है. आप चाहें तो दीवार पर मछली के जोड़ों की पेंटिंग भी बनवा सकते हैं. 


मंगल कलश 


वास्तु के अनुसार घर के ईशान कोण में अष्टदल कमल बनाकर मंगल कलश स्थापित करने से धन-वैभव आता है. इसके लिए कलश में जल भरकर उसमें तांबे का सिक्का डाल दें. अब इस पर नारियल के पत्ते डालकर उसके मुख पर नारियल रख दें. यह उपाय बहुत उपयोगी है. 


लक्ष्मी की प्रतीक कौड़ियां


मां लक्ष्मी की कृपा हासिल करने के लिए सफेद कौड़ियों का उपाय करें. इसे हल्दी के घोल या केसर में भिगोकर सुखा लें. जब इन कौड़ियों का रंग पीला हो जाए तो उन्हें लाल कपड़े में बांधकर घर की तिजोरी में रख दें. शास्त्रों के अनुसार पीली कौड़ी मां लक्ष्मी का प्रतीक होती है. घर में इस तरह कौड़ियां रखने से मां लक्ष्मी की कृपा होती है. 


गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति 


घर में धन का प्रवाह बढ़ाने के लिए मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्ति पूजाघर में रखनी चाहिए. इन तीनों देवों की रोजाना विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए. ऐसा करने से परिवार में सुख-समृद्धि बढ़ती है और घर में खुशहाली आती है. 


ये भी पढ़ें


सावन में करें ये आसान से ज्योतिषीय उपाय, सारी मनोकामनाएं पूरी करेंगे भोलेनाथ


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.