Vastu Tips: भूलकर भी किसी से मुफ्त में ना लें ये 5 चीजें, हो जाएंगे कंगाल
Vastu tips for wealth: वास्तु शास्त्र में कई ऐसे नियम बताए गए हैं जिनका पालन करने से सफलता मिलती है. हालांकि इन नियमों की अनदेखी करने से जीवन में कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है.
Vastu Tips for Money: वास्तु शास्त्र ऊर्जा पर आधारित है. वास्तु में आर्थिक स्थिति में सुधार और सुख-समृद्धि के लिए कई जरूरी नियम बताए गए हैं. इन नियमों के पालन से जीवन सुखी होता है. वास्तु में कई ऐसे जरूरी नियम बताए गए हैं, जिसका पालन करने से तरक्की मिलती है. वहीं इन नियमों की अनदेखी से जीवन मुश्किलों से भर जाता है. वास्तु के अनुसार कुछ चीजें मुफ्त में भी किसी से नहीं लेनी चाहिए क्योंकि इनसे जीवन में कंगाली आती है. जानते हैं इन चीजों के बारे में.
नमक
वास्तु शास्त्र में नमक का संबंध शनि से बताया गया है. मुफ्त में कभी भी नमक नहीं लेना चाहिए. ज्योतिष और वास्तु में नमक का संबंध शनि से माना गया है. माना जाता है कि किसी से मुफ्त में नमक लेकर उसका उपयोग करने से व्यक्ति पर कर्ज का बोझ बढ़ता है. दूसरे से नमक लेकर उसका इस्तेमाल करने से व्यक्ति आर्थिक, मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान रहता है. मुफ्त में लिए हुए नमक का इस्तेमाल करने से रोग और कर्ज की समस्या बढ़ने लगती है.
रुमाल
मुप्त में किसी से रुमाल लेना या उसका इस्तेमाल करना आपको भारी पड़ सकता है. मुफ्त में लिये गए रुमाल का इस्तेमाल करना आपके झगड़े का कारण बन सकता है. माना जा है कि आपने जिससे मुफ्त में रुमाल लिया है, आगे चलकर उससे आपके संबंध बिगड़ सकते हैं. मुफ्त में मिले रुमाल का इस्तेमाल करने से परिवार के सदस्यों के बीच मनमुटाव बढ़ जाता है. लोगों के बीच आपसी रिश्ते भी बिगड़ने लगते हैं. ऐसे में न तो कभी किसी से मुफ्त में रुमाल नहीं लेना चाहिए.
लोहा
लोहे का संबंध भी शनि से होता है. मुफ्त में किसी से लोहा या लोहे से बने आइटम लेना अच्छा नहीं माना जाता है. माना जाता है कि घर में लोहा लाने से गरीबी, बाधाओं और तनाव का सामना करना पड़ता है. मुफ्त में लोहा इस्तेमाल करने से जीवन में एक के बाद एक समस्या आने लगती है. इससे जीवन में आर्थिक स्थिति भी प्रतिकूल होने लगती है. इसलिए चाहकर भी कभी मुफ्त में लोहा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
सुई
कभी भी किसी से मुफ्त में सुई नहीं लेनी चाहिए. माना जाता है कि मुफ्त में ली गई इन चीजों से रिश्ता खराब होता है. मुफ्त में ली हुई सुई का इस्तेमाल करने से वैवाहिक जीवन और प्रेम संबंधों पर बुरा प्रभाव पड़ता है. मुफ्त की सुई से आर्थिक नुकसान भी होता है. इसलिए अगर आपको जरूरत हो तो सुई का इस्तेमाल खुद खरीदकर ही करना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार, फ्री में मिली हुई सुई से जीवन में नकारात्मकता आती है.
तेल
वास्तु के अनुसार कभी भी किसी से मुफ्त में तेल नहीं लेना चाहिए. मुफ्त में तेल लेने से आप किसी बड़ी मुसीबत में पड़ सकते हैं. मुफ्त में तेल से आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है. मुफ्त में तेल लेने का नकारात्मक प्रभाव आपकी आर्थिक स्थिति पर भी पड़ता है. तेल का सीधा संबंध शनि देव से है. माना जाता कि तेल का मुफ्त में इस्तेमाल करने से जीवन में दरिद्रता आती है.
ये भी पढ़ें
राहु का गोचर इन लोगों के लिए खड़ी करेगा मुश्किलें, शुरू होगा चुनौती भरा समय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.