Vastu Tips For Money Plant: इस जगह पर रखा मनी प्लांट घर में लाता है कंगाली, घर से चली जाती है सुख-शांति
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में मनी प्लां को धन का प्रतीक माना जाता है. इसके सही स्थान पर रखने और इसकी सही देखभाल करके इस पौधे का और लाभ उठाया जा सकता है. जानते हैं मनी प्लांट से जुड़े वास्तु टिप्स.
Money Plant Tips: वास्तु शास्त्र में पेड़-पौधों का खास महत्व होता है. वास्तु में मनी प्लांट को बहुत खास माना गया है. पैसों की तंगी दूर करने और आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए मनी प्लांट का पौधा घर में लगाना शुभ माना जाता है. माना जाता है कि जिस घर में मनी प्लांट होता है, उस घर के सदस्यों पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक मनी प्लांट का पौधा लगाने के कुछ खास नियम होते हैं. अगर इन वास्तु नियमों का पालन ना किया जाए तो फायदे की बजाए घर में इसके नुकसान देखने को मिलते हैं. आइए जानते हैं कि मनी प्लांट लगाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
वास्तु के अनुसार इस तरह लगाएं मनी प्लांट (Money Plant Vastu Tips)
- वास्तु में दिशा का विशेष महत्व होता है. मनी प्लांट के पौधे को कभी भी उत्तर-पूर्व दिशा में नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से घर में कंगाली आती है. इससे घर के सदस्यों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है.
- मनी प्लांट को कभी भी सूखने नहीं देना चाहिए. वास्तु के अनुसार सूखा हुआ मनी प्लांट घर में दुर्भाग्य लेकर आता है. अगर इसके पत्ते सूखते या पीले हो जाते हैं, तो इसे तुरंत हटा देना चाहिए. सूखे पत्ते हटाने से मनी प्लांट के नए पत्ते आने लगते हैं.
- मनी प्लांट को कभी भी घर के बाहर नहीं लगाना चाहिए. माना जाता है कि अगर इस पर किसी बाहरी व्यक्ति की नजर पड़ जाए तो मनी प्लांट का विकास रुक जाता है. इसकी वजह से घर की आर्थिक तरक्की भी रुक जाती है. इसलिए इस पौधे को हमेशा घर के अंदर ही लगाना चाहिए.
- मनी प्लांट को हमेशा पूर्व या दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाना चाहिए. ये दिशा भगवान गणेश की दिशा मानी जाती है. इस दिशा में मनी प्लांट लगाने से घर में बहुत जल्द सुख-समृद्धि आने लगती है.
- वास्तु के अनुसार मनी प्लांट के पौधे की बेल कभी भी जमीन को नहीं छूनी चाहिए क्योंकि अगर इसकी बेल नीचे आ जाए तो आर्थिक नुकसान होता है. मनी प्लांट का पौधा जैसे-जैसे बढ़ता है, व्यक्ति वैसे-वैसे तरक्की करता है.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट का लेन-देन नहीं करना चाहिए. ये अशुभ होता है. ऐसा करने पर शुक्र ग्रह क्रोधित होते हैं और व्यक्ति को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ता है. मनी प्लांट को हमेशा साफ स्थान पर रखना चाहिए.
ये भी पढ़ें
शनि देव के साथ क्यों की जाती है हनुमान जी की पूजा? जानें यह दिलचस्प पौराणिक कथा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.