Vastu Tips: कर्ज से छुटकारा दिलाते हैं ये आसान वास्तु टिप्स, जल्द दूर हो जाती है आर्थिक समस्या
Home Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में घर से जुड़े कुछ खास नियम बनाए गए हैं. घर अगर वास्तु के अनुसार ना हो तो वास्तु दोष उत्पन्न होता है. इसकी वजह से घर में आर्थिक तंगी बनी रहती है.
Vastu Tips for Money: वास्तु शास्त्र में ऊर्जा का खास महत्व होता है. यह शास्त्र दो तरह की ऊर्जा, सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा पर आधारित है. सकारात्मक ऊर्जा से घर में सुख-समृद्धि आती है जबकि नकारात्मक ऊर्जा जीवन में कई तरह की परेशानियां लेकर आती है. घर में वास्तु दोष हो तो व्यक्ति मानसिक रूप से हमेशा परेशान रहता है.
घर का वास्तु सही ना हो तो व्यक्ति आर्थिक रूप से भी हमेशा परेशान रहता है. उसे कई तरह की समस्या उठानी पड़ती है. कई बार तो कर्ज लेने की भी नौबत आ जाती है. हालांकि वास्तु शास्त्र में कई ऐसे उपाय भी बताए गए हैं जो इन परेशानियों से बाहर निकालने का काम करते हैं. कर्ज से मुक्ति के लिए आप वास्तु शास्त्र के ये उपाय आजमा सकते हैं.
आर्थिक समस्या दूर करने के वास्तु टिप्स (Vastu Tips For Financial Stability)
- घर का खराब वास्तु आर्थिक मुश्किलें बढ़ाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर घर का शौचालय दक्षिण-पश्चिम हिस्से में बना है तो उस घर के सदस्य हमेशा कर्ज के बोझ में दबे रहते हैं. इसलिए घर की इस दिशा में शौचालय कभी नहीं बनवाना चाहिए.
- वास्तु शास्त्र में घर की तिजोरी की दिशा बहुत महत्वपूर्ण मानी गई है. खासतौर पर अगर आप पर कर्ज रहता है तो इस बात का खास ध्यान रखें. आपके घर या दुकान की तिजोरी हमेशा उत्तर दिशा की तरफ होनी चाहिए. उत्तर दिशा में माता लक्ष्मी और भगवान कुबेर की मूर्ति लगाकर उनकी पूजा करनी चाहिए.
- आपके घर में दर्पण की दिशा क्या है, यह भी बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है. घर या दुकान में उत्तर-पूर्व दिशा में दर्पण लगाना चाहिए. माना जाता है कि इससे घर की आर्थिक स्थिति स्थिर रहती है और किसी तरह के परेशानी नहीं आती है. ध्यान रहे कि यह लाल, सिंदूरी या मैरून रंग का ना हो.
- घर या दुकान में पानी की व्यवस्था पर भी ध्यान देना चाहिए. यह हमेशा उत्तर दिशा में होना चाहिए. उत्तर और दक्षिण की दीवारें बिलकुल सीधी होनी चाहिए. घर की उत्तर की दीवार थोड़ी नीची होनी चाहिए. उत्तर-पूर्व भाग में भूमिगत पानी का टैंक या टंकी बनवानी चाहिए.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार आर्थिक समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको घर में छोटे-मोटे बदलाव भी करने चाहिए. जैसे अगर संभव हो तो मुख्य द्वार के पास एक और छोटा-सा द्वार लगवा दें. वास्तु के अनुसार इससे घर में धन का आगमन होता रहता है.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार कर्ज की किस्त हमेशा मंगलवार के दिन ही चुकानी चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से कर्ज जल्दी उतर जाता है और घर की स्थिति मजबूत होती है.
ये भी पढ़ें
साल का पहला चंद्र ग्रहण इन राशियों के लिए लाएगा अच्छी खबर, धन लाभ के साथ मिलेंगे तरक्की के अवसर
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.