Vastu Tips: वास्तु शास्त्र का इस्तेमाल घर, दुकान या व्यापार में सकारात्मक ऊर्जा लाने के लिए किया जाता है. वास्तु के अनुसार बनी ये चीजें सुख-समृद्धि लाती हैं और लक्ष्मी जी की कृपा हमेशा बनी रहती है.


अगर आप नया घर या दुकान खरीदने जा रहे हैं तो आपको वास्तु के नियमों का खास पालन करना चाहिए. आइए जानते हैं वास्तु से जुड़ी इन खास बातों के बारे में.


घर और दुकान से जुड़े वास्तु के नियम



  • वास्तु शास्त्र में दिशाओं का खास ध्यान रखा जाता है. घर या दुकान का मुख्य द्वार पूर्व या उत्तर दिशा में होना चाहिए. घर में पूजा स्थल ईशान कोण में होना चाहिए जबकि बेडरूम दक्षिण-पश्चिम दिशा में होना चाहिए. वहीं किचन अग्नि कोण यानी दक्षिण-पूर्व दिशा में होना चाहिए.

  • घर या दुकान का आकार वर्गाकार या आयताकार होना चाहिए. अनियमित आकार वाले भवन वास्तु के अनुसार अशुभ माने जाते हैं. 

  • वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि घर या दुकान में पर्याप्त खिड़कियां होनी चाहिए, ताकि प्राकृतिक प्रकाश और हवा का प्रवेश हो सके. खिड़कियां दक्षिण और पश्चिम दिशा में होनी चाहिए.

  • वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का मुख्य द्वार बड़ा और भव्य होना चाहिए. मुख्य द्वार के सामने कोई बाधा नहीं होनी चाहिए. वहीं घर या दुकान की छत समतल होनी चाहिए.
    छत पर ढलान दक्षिण-पश्चिम दिशा से पूर्वोत्तर दिशा की ओर होना चाहिए.

  • वास्तु के अनुसार, घर या दुकान के लिए हल्के और सफेद रंग का प्रयोग करना चाहिए. इन रंगों से सकारात्मकता का प्रवाह होता है, जो व्यवसाय में तरक्की प्रदान करने में सहायक माने जाते हैं. गहरे रंगों का प्रयोग कम मात्रा में करें.

  • घर या दुकान में पानी का भंडारण उत्तर-पूर्व दिशा में होना चाहिए. घर या दुकान में जल निकासी की व्यवस्था उचित होनी चाहिए.

  • घर या दुकान के आसपास तुलसी, मनी प्लांट, और एलोवेरा जैसे शुभ पौधे लगाएं. कांटेदार पौधों को घर या दुकान के आसपास नहीं लगाना चाहिए.

  • व्यवसाय को कामयाब बनाने के लिए आप अपनी दुकान में  श्रीयंत्र, व्यापार वृद्धि यंत्र, क्रिस्टल वाला कछुआ या क्रिस्टल बॉल रख सकते हैं. इससे सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है.  

  • अगर आपने नया दुकान लिया है तो  इसमें पांचजन्य शंख स्थापित कर सकते हैं. शंख को माता लक्ष्मी का भाई मानते हैं क्योंकि दोनों की उत्पत्ति समुद्र मंथन से हुई थी. शंख की पूजा से माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं. इससे व्यवसाय में सफलता हासिल होगी.

  • अपने घर, या दुकान के प्रवेश द्वार को बहुत अधिक सजावटी सामग्री से न सजाएं. वास्तु विशेषज्ञ के अनुसार ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि ये आपके रास्ते में आने वाले अच्छे अवसरों को रोक सकता है. प्रवेश द्वार हमेशा साफ होना चाहिए. 


ये भी पढ़ें


इस जादुई नंबर से है अगर आपका है नाता तो समझें लाइफ बन गई


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.