Vastu Tips For Office: वास्तु शास्त्र में ऊर्जा का खास महत्व होता है. वास्तु में धन और सौभाग्य प्राप्ति के तरह-तरह के उपाय बताए गए हैं. इन उपायों को करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. वास्तु में ऑफिस से जुड़े भी कई उपाय बताए गए हैं जिन्हें करने से करियर में खूब तरक्की मिलती है. आइए जानते हैं ऑफिस से जुड़े वास्तु के इन उपायों के बारे में.
ऑफिस से जुड़े वास्तु टिप्स
- वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऑफिस में उस जगह का खास ध्यान रखना चाहिए जहां आप बैठते हैं. अपने बैठने वाली जगह हमेशा साफ-सफाई रखें. अपने डेस्क पर सामान को अधिक ना फैलाएं. माना जाता है कि डेस्क फैला हो तो करियर में बाधा आती है.
- जिस डेस्क पर आप काम कर रहे हैं, उसे उत्तर, उत्तर-पूर्व या फिर पूर्व दिशा की तरफ रखें. ऐसा करने से कार्यों में आ रही अड़चनें दूर होती हैं.
- ऑफिस में अपनी डेस्क पर आप क्रिस्टल, बांस का पौधा, सिक्कों का जहाज, जापानी बिल्ली जैसी चीजें रख सकते हैं. वास्तु में इन चीजों को रखना बहुत शुभ माना जाता है. ऑफिस डेस्क पर ये चीजें रखने से आसपास का माहौल सकारात्मक बनता है. ध्यान रखें कि आपके बैठने वाली जगह मेन गेट से दूर होनी चाहिए.
- अगर आप वर्क फ्रॉम हॉम कर रहे हैं तो कभी भी अपने बेडरूम को वर्क प्लेस ना बनाएं. ऐसा करने से करियर में तरक्की नहीं मिलती है. जिस भी जगह आप काम कर रहे हों वहां प्राकृतिक रौशनी आनी चाहिए. वास्तु में यह शुभ माना जाता है. ऐसा करने से करियर में लाभ के भी योग बनते हैं.
- काम करते समय कभी भी ऐसे स्थान पर न बैठें जहां आपकी कुर्सी के पीछे दीवार हो. माना जाता है कि कुर्सी के पीछे दीवार होने से जीवन में नकारात्मकता आती है. ऐसे बैठने से शुभ परिणाम नहीं मिल पाते हैं.
- अपने लैपटॉप या कंप्यूटर को हमेशा ईशान कोण में रखें. अगर आप केबिन में बैठते हैं तो ध्यान रखें कि यह उत्तर दिशा, पूर्व दिशा या ईशान कोण में होना चाहिए. ऐसा करने से करियर में हमेशा नए अवसर के योग बनते हैं.
- ऑफिस में आप जिस कुर्सी पर बैठते हैं उसकी बैक साइड ऊंची होनी चाहिए. आपके काम करने की टेबल लकड़ी या कांच की हो और इसका आकार अंडाकार होना चाहिए. ऐसा करने से आपके प्रभाव में वृद्धि होती है और लाभ भी मिलता है.
ये भी पढ़ें
जून में इन 4 राशियों को होगा अपार धन लाभ, करियर में भी होगी खूब तरक्की
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.