(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Vastu Tips: नेम प्लेट लगाते समय वास्तु की इन बातों का रखें ध्यान, घर में हमेशा बनी रहेगी खुशहाली
Nameplate Vastu Tips: वास्तु के अनुसार लगी नेम प्लेट घर के भीतर वास्तु दोष नहीं होने देती है. इससे घर में संकारात्मक ऊर्जा आती है और गृह क्लेश दूर होता है.
Vastu Tips For Home: वास्तु शास्त्र में कई ऐसी बातें बताई गई हैं जो जीवन में खुशहाली लेकर आती हैं. वास्तु के अनुसार घर के हर एक कोने और घर में रखी हर एक चीज में ऊर्जा होती है. यहां तक की घर में लगी नेम प्लेट भी घर के सदस्यों पर गहरा प्रभाव डालती है. कभी-कभी घर के बाहर गलत तरीके से लगा हुआ नेम प्लेट वास्तु दोष भी पैदा कर देता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार नेम प्लेट लगाते समय कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान हर किसी को रखना चाहिए. जानते हैं इसके बारे में.
नेम प्लेट लगाते समय रखें इन बातों का ध्यान
- नेम प्लेट हमेशा घर या ऑफिस के प्रवेश द्वार के पास लगाना चाहिए. नेम प्लेट को हमेशा ऊंचे स्थान पर लगाएं, जैसे कि दरवाजे के ऊपरी भाग या दीवार के कोने के पास. यहां लगान नेम प्लेट दिखने में भी सुंदर लगता है.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार, नॉर्थ और ईस्ट दिशा में नेम प्लेट को स्थापित करना शुभ माना जाता है. इन दिशाओं में नेम प्लेट को स्थापित करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. नेम प्लेट हमेशा साफ-सुथरी और सही आकार में होनी चाहिए. नेम प्लेट पर नाम दो लाइन में ही लिखा होना चाहिए.
- वास्तु के अनुसार, नेम प्लेट एंट्री गेट के दाईं ओर भी लगाई जा सकती है. नेम प्लेट पर लिखे जानें वाले अक्षरों की बनावट ऐसी होनी चाहिए जो पढ़ने में साफ-सुथरी लगे.
- नेम प्लेट पर फॉन्ट साइज ना तो बहुत बड़ा होना चाहिए और ना ही बहुत छोटा. नेम प्लेट का फॉन्ट हो कि किसी भी उम्र का व्यक्ति एक निश्चित दूरी से उसे आसानी से पढ़ सके.
- वास्तु के अनुसार, वृत्ताकार, त्रिकोण और विषम आकृति की नेम प्लेट घर के लिए सबसे अच्छी होती है. यह कहीं से टूटा-फूटा नहीं होना चाहिए और ना ही इसमें छेद होनी चाहि. वरना इससे घर में नकारात्मकता ऊर्जा आने लगती है.
- नेम प्लेट का रंग घर के मुखिया की राशि के आधार पर ही चुना जाना चाहिए. नेम प्लेट पर सफेद,हल्का पीला,केसरिया आदि जैसे मिलते-जुलते रंगों का प्रयोग करना चाहिए. इस पर नीले,काले,ग्रे या फिर इसी तरह से मिलते-जुलते गहरे रंगों का प्रयोग करने से बचना चाहिए.
- नेम प्लेट पर एक गणपति या फिर स्वास्तिक का चिन्ह बनवाना भी शुभ माना जाता है. रोशनी के लिए आप नेम प्लेट पर एक छोटा सा बल्ब भी लगवा सकते हैं.
- तांबा, स्टील या पीतल जैसी धातु से बनी नेम प्लेट अच्छी मानी जाती है. आप लकड़ी और पत्थर के बने नेम प्लेट का भी प्रयोग कर सकते हैं. नेम प्लेट पर कभी भी धूल नहीं जमने देना चाहिए.
ये भी पढ़ें
घर में लगाएं हनुमान जी की ये खास तस्वीर, बड़ी से बड़ी मुसीबत झट से हो जाएगी दूर
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.