Vastu Tips For Home: वास्तु शास्त्र में ऊर्जा का खास महत्व होता है. इसके अनुसार घर में रखी हर चीज व्यक्ति के जीवन पर अपना प्रभाव डालती है. वास्तु में हर चीज रखने की एक निश्चित दिशा बताई गई है. घर में सजावट के लिए अक्सर लोग पेड़-पौधे लगाते हैं. वास्तु में पेड़-पौधे लगाने की भी एक निश्चित दिशा बताई गई है. गलत दिशा में लगाए गए पेड़-पौधे घर में नकारात्मकता लाते हैं और इनसे घर में लड़ाई-झगड़े बढ़ते हैं. वास्तु के अनुसार घर की कुछ पौधे ऐसे होते हैं जिन्हें घर की दक्षिण दिशा में नहीं लगाना चाहिए वरना काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जानते हैं इन पौधों के बारे में.
केले का पौधा
केले का पौधा ज्योतिष शास्त्र में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. गुरुवार के दिन इस पेड़ की पूजा करने से भगवान विष्णु का आशीर्वाद मिलता है. वास्तु के अनुसार इस पौधे को कभी भी दक्षिण दिशा में भी नहीं लगाना चाहिए. इसके अलावा केले का पेड़ कभी भी आग्रेय कोण और पश्चिम दिशा में नहीं लगाना चाहिए. इस दिशा में केले का पौधा लगाना बहुत अशुभ माना जाता है. दक्षिण दिशा में केला लगाने से इसके नकारात्मक फल मिलते हैं. केले का पौधा हमेशा उत्तर या पूर्व दिशा में ही लगाना चाहिए.
तुलसी का पौधा
हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा काफी शुभ माना जाता है. तुलसी में मां लक्ष्मी का वास माना जाता है. हर दिन तुलसी की पूजा करने से विशेष लाभ मिलते हैं. तुलसी का पौधा कभी भी दक्षिण दिशा में नहीं लगाना चाहिए. इससे घर में कलेश बढ़ता है और कई तरह की आर्थिक समस्याएं आने लगती हैं. तुलसी का पौधा ईशान कोण, उत्तर या उत्तर पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है. तुलसी के लिए उत्तर दिशा को सबसे शुभ माना गया है जबकि पूर्व दिशा में तुलसी लगाने पर घर में सूर्य के समान ऊर्जा आती है.
मनी प्लांट
मनी प्लांट को लकी पौधा माना जाता है. अधिकतर घरों में मनी प्लांट देखने को मिल जाता है. मान्यता है कि मनी प्लांट को घर में रखने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. जिस घर में मनी प्लांट फूलता फलता है वहां खुशहाली रहती है. वास्तु के अनुसार कभी भी दक्षिण दिशा में मनी प्लांट लगाने से बचना चाहिए वरना यह आपको लाभ की बजाय नुकसान पहुंचा सकता है. इससे घर के सदस्यों को आर्थिक तंगी देखनी पड़ सकती है. मनी प्लांट को हमेशा दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाना चाहिए. इस दिशा में मनी प्लांट लगाने से घर में सुख-समृद्धि आती है.
ये भी पढ़ें
31 दिसंबर को गुरु होंगे मार्गी, इन राशियों के जीवन में आएगी बहार
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.