Vastu Tips: इन जगहों पर गलती से भी ना बनाएं पूजा घर, परेशानियों से घिरा रहेगा परिवार
Vastu Tips for Mandir: वास्तु के मुताबिक कुछ जगहों पर पूजा घर बिल्कुल भी नहीं बनाना चाहिए क्योंकि इससे परिवार में बहुत परेशानियां आती हैं. जानते हैं किन जगहों पर मंदिर बनवाने से बचना चाहिए.
Vastu Tips For Puja Ghar: वास्तु शास्त्र में दिशाओं का विशेष महत्व बताया गया है. घर में चीजों में भी सकारात्मक या नकारात्मक ऊर्जा होती है, जिससे घर से सभी सदस्य प्रभावित होते हैं. वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि किसी भी घर का निर्माण किस तरीके से होना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में किस दिशा में कौन सा कमरा होना चाहिए, इसके निश्चित नियम हैं. खासतौर से पूजा घर बनवाते समय वास्तु के नियमों का पालन जरूर करना चाहिए. वास्तु के मुताबिक कुछ जगहों पर पूजा घर बिल्कुल भी नहीं बनाना चाहिए क्योंकि इससे परिवार में एक के बाद एक परेशानियां आती हैं.
इन जगहों पर गलती से भी ना बनाएं पूजा घर
- वास्तु के अनुसार घर के पूजा घर को कभी भी सीढ़ियों के नीचे नहीं बनवाना चाहिए. वास्तु में सीढ़ियों के नीचे की जगह अशुभ मानी गई है. सीढ़ियों के नीचे मंदिर बनवाने से घर में हमेशा कलह रहता है. इससे परिवार के सदस्यों के बीच हमेशा मनमुटाव बना रहता है. इसकी वजह से मानसिक अशांति भी बनी रहती है.
- घर में पूजा घर को कभी भी बाथरूम के बगल में न बनवाएं. बाथरूम के ऊपर या फिर नीचे भी पूजा घर बनवाने से बचना चाहिए. वास्तु के बाथरूम के संपर्क में पूजा घर बनाना बहुत अशुद्ध माना जाता है. इससे घर के सदस्यों को बहुत कष्ट झेलने पड़ते हैं. इसकी वजह से धन की हानि भी होती है.
- वास्तु के मुताबिक घर का मंदिर कभी भी बेसमेंट में नहीं बनवाना चाहिए. माना जाता है कि इससे पूजा का फल नहीं प्राप्त होता है. बेसमेंट में अंधकार होता है और पूजा घर कभी भी अंधेरी जगहों पर नहीं बनाना चाहिए. पूजा घर का स्थान खुला, स्वच्छ और घर में ही होना चाहिए.
- पूजा घर कभी भी बेडरूम में नहीं बनाना चाहिए. अगर मजबूरी हो तो बेडरूम के उत्तर-पूर्व में ही पूजा स्थल बनाएं और मंदिर के चारों तरफ पर्दे लगा दें. वास्तु के मुताबिक पूजा घर में सफेद या क्रीम कलर का ही इस्तेमाल करना चाहिए.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार पूजा घर में मूर्तियों की भी सही दिशा में होनी जरूरी है. भगवान की फोटो या प्रतिमा को कभी भी नैऋत्य कोण में नहीं रखना चाहिए. यह अशुभ माना जाता है और इससे व्यक्ति के जीवन में हमेशा मुसीबतें ही आती हैं.
- पूजा घर में कभी भी गणेश जी और मां दुर्गा की 3 प्रतिमाएं नहीं रखनी चाहिए. इसके अलावा शिवलिंग, शंख, सूर्य देव की प्रतिमा और शालिग्राम भी बस एक ही रखना चाहिए वरना मन अशांत रहता है.
ये भी पढ़ें
शनि बनाएंगे शश महापुरुष योग, इन राशियों की खुल जाएगी सोई किस्मत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.