Vastu Tips: नहीं बढ़ रही सैलरी या रुका है प्रमोशन, तो ऑफिस डेस्क पर रखें ये चीजें
Vastu Tips: काम में तरक्की व सफलता बाधित होने का कारण सकारात्मकता में कमी होती है. ऑफिस में भी नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव आपकी तरक्की पर पड़ता है. इन वास्तु उपाय की मदद से आपकी यह समस्या दूर हो सकती है
Vastu Tips for Office: घर की तरह ही ऑफिस में भी सकारात्मक ऊर्जा का होना बहुत जरूरी है. वास्तु शास्त्र में ऑफिस के लिए कई वास्तु उपायों के बारे में बताया गया है, जो आपको काम और जीवन में आगे बढ़ने में मददगार साबित होंगे.
ऑफिस में सभी लोग मेहनत करते हैं. लेकिन काम के बदले जब सैलरी नहीं बढ़ती या प्रमोशन नहीं मिलता तो व्यक्ति निराश हो जाता है. उसे ऐसा लगने लगता है कि कहीं काम में कोई कमी तो नहीं रह गई. लेकिन आपको बता दें कि, कई बार आपकी तरक्की में नकारात्मक ऊर्जा बाधा बनती है.
ऐसे में आपको कोशिश करनी चाहिए कि घर की तरह ही आपके वर्कप्लेस में भी भरपूर पॉजिटिव एनर्जी हो, फिर चाहे वह आपका ऑफिस डेस्क ही क्यों न हो. वास्तु शास्त्र में ऑफिस के लिए कई उपायों के बारे में बताया गया है. इन छोटी-छोटी टिप्स को फॉलो करने से आपको आपके काम में मनचाही सफलता मिलेगी और अटके हुए काम भी पूरे होने लगेंगे.
ऑफिस डेस्क के लिए वास्तु टिप्स
- जिस तरह वास्तु शास्त्र में घर के लिए शुभ पौधों के बारे में बताया गया है, उसी तरह ऑफिस के लिए भी कुछ पौधे बहुत शुभ होते हैं, जिसे आप अपने डेस्क पर रख सकते हैं. ऑफिस डेस्क के लिए बैम्बू प्लांट को शुभ माना गया है. इससे लक आकर्षित होता है और वातावरण में पॉजिटिविटी आती है. इसके अलावा आप मनी प्लांट, कारकबैम्बू बंच जैसे छोटे पौधे भी ऑफिस में रख सकते हैं. इन पौधों को पूर्व या उत्तर दिशा में ही रखें.
- इस बात का ध्यान रखें कि आपके डेस्क पर सूखे, मुरझाए या कांटेदार पौधे न हो. साथ ही बोनसाई का पौधा भी ऑफिस में नहीं रखना चाहिए.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऑफिस डेस्क पर क्रिस्टल का पेपर वेट आप उत्तर-पूर्व दिशा में रख सकते हैं. क्रिस्टल से बनी चीजों को डेस्क पर रखने से रुके हुए काम बनने लगते हैं.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार, कार्यक्षेत्र में गोल्डन सिक्कों से भरा जहाज रखना चाहिए. इससे तरक्की के रास्ते खुलते हैं और करियर में तेजी आती है. इसलिए ऑफिस डेस्क पर इसे जरूर रखें.
- ऐसी चीजें जो काम से संबंधित हो और जरूरी हो, उन्हें अपनी दाहिनी ओर रखें. वहीं चाय-कॉफी या पानी की बोतल आदि जैसी चीजों को उत्तर दिशा में रखें.
- कार्यक्षेत्र में आप जिस जगह बैठकर काम करते हों, वहां भरपूर रोशनी आती हो इस बात का ध्यान रखें. क्योंकि अंधेरे में नकारात्मक ऊर्जा का संचार तेजी से बढ़ता है और यह आपकी तरक्की में बाधा बन सकती है.
ये भी पढ़ें: Mangla Gauri Vrat 2023: अधिकमास का पहला मंगला गौरी व्रत कल, इन उपायों से मंगल दोष होगा दूर और बनेंगे विवाह के योग
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.