Vastu Tips For House: वास्तु शास्त्र में हर चीज रखने के खास नियम हैं. वास्तु के मुताबिक घर की हर दिशा में अपनी एक ऊर्जा होती है और इन जगहों पर रखे सामाना का सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव घर के सदस्यों पर पड़ता है. घर में कुछ चीजें रखने से घर में शांति आती है तो वहीं कुछ चीजें घर अशांति लाती हैं. घर की छत पर रखीं कुछ चीजें आपकी तरक्की में रुकावट डालती हैं. 


घर की छत पर कुछ चीजें रखने से घर में दरिद्रता आती है. आइए जानते हैं कि घर की छत पर क्या चीजें नहीं रखनी चाहिए और अगर ये चीजें आपके घर की छत पर हैं तो इन्हें जल्द से जल्द अपने घर की छत से हटा दें.


घर की छत से हटा दें ये चीजें



  • वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की छत पर भूलकर कूड़ा-कबाड़ नहीं रखना चाहिए. इन चीजों को छत पर रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है. इसलिए घर की छत पर कोई भी कूड़ा या पुरानी खराब चीज रखी है तो इसे घर से निकाल फेंकें.

  • घर की छत पर अगर पुरानी रद्दी रखी है तो उसे तुरंत बाहर निकाल दें. घर में रद्दी और पुराने पेपर रखने मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है. ऐसे में आपके घर में दरिद्रता भी आ सकती है. इसलिए पुराने कागजात या पत्रिकाएं भी छत पर नहीं छोड़नी चाहिए. 

  • घर की छत पर बेकार के पेड़-पौधे, मिट्टी या धूल जमा न होने दें. छत पर गंदगी ना जमने दें और हमेशा वहां साफ-सफाई रखें. समय-समय पर छत की सफाई होती रहने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है.

  • घर की छत पर कभी भी झाड़ू, जंग लगा हुआ लोहा या फिर लकड़ी के बेकार टुकड़े रखने से बचना चाहिए. इन चीजों को छत पर रखना बहुत अशुभ माना जाता है. इन चीजों को छत पर रखने से घर में कंगाली आती है.

  • छत पर कपड़े सुखाने के लिए रस्सी बांधते हैं तो कभी भी रस्सी बांधने के बाद छत पर रस्सी का बंडल बनाकर ना छोड़ें. वास्तु में इसे करना बहुत अशुभ माना जाता है.

  • अगर दुर्भाग्य आपका पीछा नहीं छोड़ रहा है या फिर जीवन में कोई अनहोनी हो रही है तो वास्तु के अनुसार घर की छत को हमेशा पानी से धोते रहें.  छत को हमेशा साफ रखने से घर में सुख-समृद्धि आती है.


ये भी पढ़ें


शनि का ये बीज मंत्र जगाता है सोया भाग्य, चमक जाती है किस्मत


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.