Vastu Tips: घर के मुख्य द्वार पर करें ये छोटा सा बदलाव, वास्तु दोष होगा दूर, आर्थिक तंगी से मिलेगा छुटकारा
Vastu For Home: वास्तु के अनुसार घर के मुख्य द्वार पर किए गए छोटे-छोटे बदलाव घर की आर्थिक स्थिति को मजबूत करते हैं. वास्तु के ये उपाय घर में खुशहाली लेकर आते हैं. जानते हैं इसके बारे में.
Vastu Tips For Money: वास्तु शास्त्र में ऊर्जा का खास महत्व होता है. इसके अनुसार घर में रखी हर एक वस्तु में एक खास ऊर्जा होती है जिसका सकारात्मक या नकारात्मक प्रभाव घर के सदस्यों पर पड़ता है. वास्तु में हर एक दिशाओं की भी खास ऊर्जा बताई गई है. यह ऊर्जा सकारात्मक हो तो घर के सदस्य खूब तरक्की करते हैं. वहीं नकारात्मक ऊर्जा वास्तु दोष पैदा करती है. इसकी वजह से तरक्की में कई तरह की बाधाएं आती हैं.
घर में वास्तु दोष हो तो व्यक्ति हमेशा आर्थिक तंगी का सामना करता है. लाख मेहनत के बावजूद वो सफल नहीं हो पाता है. लगातार प्रयासों के बाद भी घर में धन की कमी बनी रहती है और लोगों के पास पैसा टिक कर नहीं रहता है. वास्तु दोष घर की शांति,सुख और समृद्धि को प्रभावित करता है. ये वास्तु दोष घर के मुख्य द्वार से भी जुड़े हो सकते हैं.
वास्तु दोष हो तो लगी रहती हैं ये दिक्कतें
घर में वास्तु दोष हो तो घर में नकारात्मक ऊर्जा आती रहती है और यह आसानी से बाहर नहीं जाती है. जिस में वास्तु दोष का प्रभाव रहता है, उस घर के सदस्य बीमारी,आर्थिक तंगी या फिर परिवार में किसी ना किसी कलह से परेशान रहते हैं. वास्तु दोष के इन समस्याओं से घर में कभी भी बरकत नहीं आती है. वास्तु के अनुसार, घर के मुख्य द्वार पर कुछ बदलाव कर के आप अपनी इन समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं.
मुख्य द्वार पर करें ये बदलाव
घर का वास्तु सही रहे इसके लिए हर दिन सुबह घर के मंदिर में धूप जलाना चाहिए. थोड़े से जल में हल्दी मिलाकर घर के मुख्य द्वार पर इस पानी का छिड़काव करें. इसके बाद द्वार के दोनों तरफ साफ जल प्रवाहित करें. ऐसा करने से घर से नकारात्मक शक्तियों बाहर चली जाती हैं और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. मुख्य द्वार पर हल्दी के पानी का छिड़काव करने से वास्तु दोष दूर होता है.
वास्तु के अनुसार, घर के मुख्य द्वार को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए. मुख्य द्वार पर गंदगी हो तो लक्ष्मी माता कभी नहीं आती हैं. घर के मुख्य द्वार पर कृष्ण या गणेश जी की मूर्ति लगाना भी शुभ माना जाता है. इससे घर के सदस्य सुरक्षित रहते हैं और घर में समृद्धि आती है. मुख्य द्वार के आस-पास पौधे लगाने चाहिए.इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है.
ये भी पढ़ें
शनि के अस्त होते ही बढ़ेंगी इन राशियों की मुश्किलें, समस्याओं से घिर जाएगा जीवन
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.