Vastu Tips: इस दिशा में लगी घड़ी घर में लाती है कंगाली, जानें दीवार पर घड़ी लगाने के वास्तु नियम
Wall Clock Direction: दीवार पर लगी घड़ी का प्रभाव घर के सदस्यों पर पड़ता है. वास्तु के नियमों का पालन ना करने पर इसके नकारात्मक प्रभाव भी झेलने पड़ते हैं. जानते हैं घड़ी से जुड़े वास्तु नियम.
Vastu Tips For Wall Clock: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में रखी हर चीज का प्रभाव घर के सदस्यों पर पड़ता है. घर में रखी घड़ी भी सकारात्मक और नकारात्मक असर डालती है. वास्तु में घर से जुड़ी कई खास बातें बताई गई हैं. वास्तु के अनुसार लगाई गई घड़ी सकारात्मक उर्जा ले कर आती है और वहीं गलत दिशा में लगाने पर इसके बुरे प्रभाव झेलने पड़ते हैं. गलत दिशा में लगाई गई घड़ी का असर आपकी आर्थिक स्थिति पर भी पड़ सकता है. जानते हैं वास्तु के अनुसार घड़ी लगाने का सही नियम क्या है.
घड़ी लगाते समय ना करें ये गलतियां
घर के मुख्य दरवारे या फिर किसी भी दरवाजे के ऊपर घड़ी नहीं लगानी चाहिए. वास्तु के अनुसार ऐसा करने से घर से बाहर जाने या अंदर आते समय नकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है. इसकी वजह से घर में कई तरह की परेशानियां आती हैं. इसके अलावा घर में कोई घड़ी खराब हो गई है या फिर टूट गई है तो भी घर के अंदर नहीं रखना चाहिए. इससे भी नकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है.
बंद घड़ी को भी घर से तुरंत बाहर कर देना चाहिए. माना जाता है कि घड़ी रुकने से बुरा वक्त भी ठहर जाता है. इसलिए बंद घड़ी को तुरंत ठीक करवा लेना चाहिए. घर में मौजूद किसी भी घड़ी पर धूल ना जमने दें. वास्तु के हिसाब से घड़ी पर धूल जमने से तरक्की में रुकावट आती है. घड़ी के समय को कभी भी सही समय से आगे या पीछे नहीं करना चाहिए. माना जाता है कि घड़ी का समय का सही ना हो तो खुद का समय भी सही नहीं चलता है. इसलिए घड़ी को हमेशा सही समय पर ही रखें.
दीवार पर घड़ी लगाने की सही दिशा
दीवार पर घड़ी लगाने की सबसे अच्छी दिशा उत्तर दिशा है. उत्तर दिशा को धन और समृद्धि के देवता कुबेर की दिशा मानी जाती है. माना जाता है कि इस दिशा में घड़ी लगाने से परिवार के सदस्यों की आर्थिक मुश्किलें दूर हो जाती हैं. अगर किसी कारण से आप घर की उत्तर दिशा में घड़ी नहीं लगा पा रहे हैं तो इसे पूर्व दिशा में लगाएं. पूर्व दिशा में घड़ी लगाने से घर में धन- समृद्धि आकर्षित होती है.
वहीं आपको दक्षिण दिशा में दीवार पर घड़ी लगाने से बचना चाहिए. यह दिशा यम की होती है इसलिए इसे शुभ नहीं माना जाता है और मृत्यु के स्वामी यम द्वारा शासित है. घर में पेंडुलम वाली लगाना अच्छा माना जाता है. वास्तु के अनुसार इस तरह घड़ी घर में तरक्की लाती है. गोल आकार की घड़ियां घर में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देती हैं.
ये भी पढ़ें
मीन में गुरु के अस्त होने का सभी राशियों पर पड़ेगा प्रभाव, बरतनी होगी सावधानी, जानें उपाय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.