Vastu Tips for Money Plant: वास्तु शास्त्र में घर के लिए कई पेड़-पौधों को शुभ माना गया है. इन पौधों को घर पर लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है और सुख-समृद्धि का वास होत है. वहीं कुछ ऐसे भी पेड़-पौधे होते हैं जोकि घर के लिए अशुभ माने जाते हैं.


बात करें मनी प्लांट की तो, यह धनलाभ वाला पौधा है. माना जाता है कि, जिस घर पर यह पौधा होता है वहां कभी भी धन की कमी नहीं होती. इसलिए कई लोग इसे घर पर लगाते हैं. मनी प्लांट का पौधा घर और बालकनी की खूबसूरती भी बढ़ाता है और इसकी देखरेख करना भी बेहद आसान होता है.



मनी प्लांट का पौधा भले ही धन लाभ वाला माना जाता है. लेकिन इसे वास्तु नियमों के अनुसार नहीं लगाया गया या इसका रख-रखाव नहीं किया गया तो यह धन हानि का कारण भी बन सकता है. इसलिए नुकसान से बचने के लिए जान लीजिए कि, वास्तु के अनुसार क्या है मनी प्लांट रखने के नियम.


मनी प्लांट रखने के 10 वास्तु नियम (Vastu Tips  for Money Plant)



  • मनी प्लांट का पौधा सुख-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करने वाला माना जाता है. इसलिए इसे कभी भी घर के बाहर नहीं लगाना चाहिए.

  • इस बात का ध्यान रखें कि मनी प्लांट का पौधा हमेशा घर के मुख्य द्वार के भीतर ही रहे.

  • चाहे कोई व्यक्ति कितनी भी खास क्यों न हो, उसके साथ मनी प्लांट के पौधे का लेन-देन नहीं करें. ऐसा करने से आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

  • वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनी प्लांट को कभी भी उत्तर-पूर्व दिशा में नहीं रखना चाहिए. इस दिशा में मनी प्लांट लगाने या रखने से धन हानि होती है.

  • मनी प्लांट लगाने के लिए दक्षिण-पूर्व दिशा को सबसे अच्छा माना गया है. यह दिशा शुभ होती है. क्योंकि यह भगवान गणेश की दिशा मानी जाती है.

  • मनी प्लांट का पौधा हमेशा हरा-भरा रहे, इस बात का भी ध्यान रखें. मनी प्लांट का सूखना दुर्भाग्य का कारण बन सकता है.

  • घर पर मनी प्लांट का पौधा है तो समय-समय पर इसमें पानी डालते रहें. अगर मनी प्लांट कांच के बोतल या बाउल में लगा है तो इसके पानी को भी बदलते रहें.

  • वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनी प्लांट का पौधा कभी भी किसी को गिफ्ट न करें. इससे सुख-समृद्धि में कमी आती है.

  • मनी प्लांट को भूलकर भी प्लास्टिक के बोतल या गमले में न लगाएं. मनी प्लांट को लगाने के लिए मिट्टी के गमले या कांच से बनी चीजों का इस्तेमाल करें.

  • मनी प्लांट लताओं वाला पौधा होता है. इस बात का ध्यान रखें कि इसकी लताएं या बेल जमीन पर स्पर्श न करती हों. इसलिए इसे किसी चीज की सहायता से ऊपर की ओर चढ़ा दें.


ये भी पढ़ें: Hartalika Teej 2023: हरतालिका तीज का व्रत अगर गलती से टूट जाए तो क्या करें, जानें





Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.