Vastu Tips: घर का वास्तु दोष दूर करता है मोर पंख, नवग्रह भी होते हैं शांत
Peacock Feather Vastu Benefits: वास्तु के अनुसार घर में मोरपंख रखने से घर में कोई भी बुरी शक्ति प्रवेश नहीं कर पाती है. यह घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करके सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देता है.
![Vastu Tips: घर का वास्तु दोष दूर करता है मोर पंख, नवग्रह भी होते हैं शांत vastu tips mor pankh keep peacock feathers according to vastu for positivity Vastu Tips: घर का वास्तु दोष दूर करता है मोर पंख, नवग्रह भी होते हैं शांत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/16/22dadd7650898a05fe5161d9b54a843a1684220005608343_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vastu Dosh Upay: घर में वास्तु दोष हो तो हर काम में रुकावट आती है. इसकी वजह से घर के सदस्यों की तरक्की भी रुक जाती है. घर का वास्तु दोष दूर करने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं. मोर पंख से जुड़े कुछ उपाय करने से घर का वास्तु दोष दूर होता है. नवग्रह दोष हों तो भी मोर पंख के ये उपाय करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है. आइए जानते हैं वास्तु के इन उपायों के बारे में.
मोर पंख से जुड़े वास्तु के उपाय
- पुराणों के अनुसार मोर पंख किसी भी स्थान को बुरी शक्तियों और प्रतिकूल चीजों के प्रभाव से बचाकर रखता है. नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में मोर पंख बहुत प्रभावशाली माना जाता है.
- मोर को धन की देवी लक्ष्मी और विद्या की देवी सरस्वती के साथ जोड़कर देखा जाता है. अगर घर के सदस्यों की तरक्की रुक गई है तो अपने घर में मोर पंख जरूर रखें. इसके शुभ प्रभाव से घर में धन का आगमन होने लगता है.
- वैवाहिक जीवन में तनाव हो तो अपने बेडरूम में मोर पंख रखें. माना जाता है कि इससे पति-पत्नी के बीच के रिश्ते सुधरते हैं और उनके बीच प्यार बढ़ता है. मोर पंख रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है.
- शत्रुओं से परेशान हों तो मोर पंख पर हनुमान जी के मस्तक के सिंदूर से उस शत्रु का नाम मंगलवार या शनिवार रात्रि में लिखकर उसे घर के पूजा स्थल में रखें. सुबह उठकर इस मोर पंख को चलते पानी मे प्रवाहित कर आएं. इससे शत्रु कमजोर पड़ता है.
- कुंडली में चंद्रमा की अशुभ दशा से मुक्ति पाने के लिए भी मोर पंख से जुड़े उपाय बहुत कारगर होते हैं. इसके लिए सोमवार को आठ मोर पंख लेकर आएं, पंख के नीचे सफेद रंग का धागा बांधें. इसके बाद एक थाली में पंखों के साथ आठ सुपारियां रखें. गंगाजल छिड़कते हुए 21 बार 'ऊं सोमाय नमः जाग्रय स्थापय स्वाहा:' मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से मानसिक शांति मिलती है.
- वास्तु के अनुसार मोर पंख को घर में रखने से घर के सारे दोष दूर हो जाते है. कुंडली में नवग्रह दोष हो तो मोर पंख घर की पूर्वी और उत्तर पश्चिम की दीवार पर लगाएं. इससे हर ग्रह के दोष शांत होते हैं.
- ग्रहों के अशुभ प्रभाव से परेशान हों तो मोर पंख पर 21 बार ग्रह का मंत्र बोलकर पानी का छींटें दें. अब इसे श्रेष्ठ स्थान पर स्थापित करें जहां से यह दिखाई दे. घर के मुख्य द्वार पर 3 मोर पंख लगाकर 'ॐ द्वारपालाय नम: जाग्रय स्थापयै स्वाहा' मंत्र लिखें और नीचे गणेश जी की मूर्ति लगाएं. इससे घर के सदस्यों पर भगवान की कृपा बनी रहती है.
ये भी पढ़ें
शनि वक्री का इन जातकों को मिलेगा नकारात्मक फल, जानें इससे बचने के उपाय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)