Vastu Tips: पारिवारिक कलह से परेशान हैं तो आजमाएं मोर पंख से जुड़े ये वास्तु टिप्स, घर में आएगी खुशहाली
Mor Pankh Vastu Tips: वास्तु में भी मोर पंख का खास महत्व होता है. घर में इसे रखने से कई तरह के वास्तु दोष दूर होते हैं. घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर करने में भी मोर पंख बहुत प्रभावी माना जाता है.
![Vastu Tips: पारिवारिक कलह से परेशान हैं तो आजमाएं मोर पंख से जुड़े ये वास्तु टिप्स, घर में आएगी खुशहाली vastu tips mor pankh upay peacock feather remedies for happy home and prosperity Vastu Tips: पारिवारिक कलह से परेशान हैं तो आजमाएं मोर पंख से जुड़े ये वास्तु टिप्स, घर में आएगी खुशहाली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/01/5fa77799f6a57d5fb9d4737734a4e4b11680346403055343_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vastu Dosh: घर में वास्तु दोष हो तो कोई ना कोई परेशानी लगी रहती है. वास्तु दोष से जीवन में अस्थिरता आ जाती है. इतना ही नहीं इसकी वजह से आर्थिक परेशानियां भी बढ़ जाती हैं. वास्तु दोष के कारण परिवार के सदस्यों के बीच कलह की स्थिति रहती है. ज्योतिष शास्त्र में इन वास्तु दोष को दूर करने के लिए कई उपाय बताए गए हैं. इनमें मोर पंख से जुड़ा उपाय बेहद कारगर है. अगर आप भी पारिवारिक कलह से परेशान हैं तो मोर पंख से जुड़े ये वास्तु टिप्स अपना सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.
मोर पंख से जुड़े वास्तु टिप्स
- अगर घर में होने वाले रोज-रोज के कलेश से परेशान हो चुके हैं तो मोर पंख से जुड़े ये वास्तु टिप्स आपके काम आ सकते हैं. अपने घर के मुख्य द्वार पर तीन मोर पंख लगाएं. ये पंख लगाते समय 'ॐ द्वारपालाय नमः जाग्रय स्थापय स्वाहा' मंत्र का जाप जरूर करें. घर के मुख्य द्वार पर यह मंत्र लिखने से भी लाभ होता है. इस उपाय को करने से पारिवारिक कलह दूर होती है.
- कभी-कभी घर को बुरी नजर लगने से भी घर में शांति नहीं रहती है. घर से नकारात्मक शक्ति को दूर करने के लिए ईशान कोण में भगवान श्रीकृष्ण की चित्र और मोर पंख लगाएं. इस उपाय से घर का वास्तु दोष दूर होता है और सुख-शांति बनी रहती है. घर के आग्नेय कोण यानी दक्षिण पूर्व दिशा में मोर का पंख लगाने से भी वास्तु दोष दूर होता है.
- कुंडली में ग्रहों की दशा प्रतिकूल हो तो भी घर में अशांति बनी रहती है. मोर पंख के उपाय से ग्रहों के दोष को भी दूर किया जा सकता है. नवग्रह मंत्र का जाप करते हुए इस पर पानी छिड़क कर ऐसी जगह पर रख दें जहां ये दिखाई न दें. इससे वास्तु दोष दूर होते हैं.
- अगर आप शत्रु पर विजय पाना चाहते हैं, तो शनिवार और मंगलवार को हनुमान जी के माथे से सिंदूर लेकर मोर पंख पर लगाकर प्रवाहित जलधारा में बहाएं. इस उपाय को करने से शत्रुओं से निजात मिलता है.
- माना जाता है कि मोर के पंख में सभी देवी-देवताओं और नव ग्रहों का वास होता है. घर में मोर पंख रखने से घर के सदस्यों पर आने वाले सारे संकट दूर हो जाते हैं और घर में खुशहाली आती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार मोर पंख को हमेशा घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना चाहिए. इससे घर का वातावरण भी अच्छा रहता है.
ये भी पढ़ें
अप्रैल में इन मूलांक वालों का चमकेगा भाग्य, जानें सभी अंकों का मासिक राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)