Neem Paudha Benefits: वास्तु में ऊर्जा का विशेष महत्व होता है. इसके अनुसार घर में रखी हर चीज में एक खास ऊर्जा होती है. वास्तु में पेड़-पौधे में भी एक खास ऊर्जा बताई गई जिसका सकारात्मक प्रभाव घर के लोगों पर पड़ता है. वास्तु और ज्योतिष दोनों में ही नीम के पेड़ को बहुत ही शुभ और लाभकारी माना गया है. वास्तु के अनुसार नीम के वृक्ष को घर के सामने उचित दिशा में लगाने से कई लाभ मिलते हैं. जानते हैं इसके बारे में.
नीम का पेड़ लगाने के लाभ
- नीम के पेड़ को मंगलदेव और हनुमान जी का पेड़ माना जाता है. मान्यता है कि इसकी पूजा करने से मंगल दोष दूर होते हैं. अगर मकान दक्षिणमुखी है तो मुख्यद्वार से दोगुनी दूरी पर नीम का पेड़ लगाना चाहिए. इससे दक्षिण दिशा का बुरा प्रभाव खत्म हो जाता है.
- मंगल की दिशा दक्षिण की दिशा मानी गई है. नीम का पेड़ मंगल की स्थिति तय करता है कि मंगल शुभ असर देगा या नहीं. इसलिए घर की दक्षिण दिशा में नीम का पेड़ लगाना चाहिए.
- नीम का पेड़ घर के सामने हो तो यहां कीड़े, मकोड़े और मच्छरों का प्रकोप नहीं रहता है. यह दांतों को भी निरोग रखता है. माना जाता है कि इस पेड़ की सेवा करने से जीवन में कभी भी अमंगल नहीं होता है. इसके प्रभाव से घर में नकारात्मक ऊर्जा नहीं आती है.
- माना जाता है कि नीम की पूजा करने से शनि दोष भी समाप्त हो जाता है. मंगलवार की शाम को नीम के पेड़ पर जल चढ़ाएं और चमेली के तेल का दीपक जलाएं. 11 मंगलवार तक लगातार ऐसा करने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है और कार्य में किसी भी तरह की बाधा नहीं आती है.
- ज्योतिष शास्त्र में भी नीम का संबंध शनि और केतु से जोड़ा गया है. इसलिए उचित दिशा में नीम का पेड़ लगाने से दोनों ही ग्रहों की शांति होती है. नीम के पत्तों को जल में डालकर स्नान करने से केतु संबंधी समस्याएं दूर होती हैं.
- नीम की लकड़ी से हवन करने से क्रोधित शनि शांत होते हैं. वहीं इसकी लड़की की माला धारण करने से शनि की पीड़ा समाप्त हो जाती है. मकर या कुंभ राशि के लोगों को घर के पास नीम का पेड़ जरूर लगाना चाहिए. इसे विशेष फलदायी माना गया है.
ये भी पढ़ें
शनि के बुरे प्रभावों को कैसे दूर किया जाए? इन 6 राशि वालों को जरुर करना चाहिए शनि के उपाय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.