Vastu Tips: घर के दरवाजे पर लटकाएं ये चीज, आर्थिक तंगी होगी दूर, शनि दोष से भी मिलेगी राहत
Vastu Upay: वास्तु शास्त्र के कुछ उपाय आजमाने से आर्थिक समस्या दूर हो जाती है. इससे शनि दोष में भी राहत मिलती है. आइए जानते हैं इन वास्तु टिप्स के बारे में.
Vastu Tips For Money: वास्तु शास्त्र ऊर्जा पर आधारित है. वास्तु शास्त्र के नियमों को अपनाकर घर में सुख-समृद्धि लाई जा सकती है. कई बार बहुत प्रयास करने के बावजूद घर में आर्थिक तंगी बनी रहती है. कुछ लोगों पर कर्ज का बोझ बढ़ जाता है.
वास्तु शास्त्र में आर्थिक तंगी दूर करने के लिए कई खास उपाय बताए गए हैं. इसमें घोड़े की नाल का प्रयोग बहुत उपयोगी माना जाता है. इसके इस्तेमाल से आर्थिक समस्या दूर करने के साथ शनि दोष से भी राहत पाई जा सकती है.
घर के मुख्य द्वार पर लटकाएं घोड़े की नाल
वास्तु के हिसाब से घोड़े की नाल हर समस्या से मुक्ति दिलाती है. घर के मुख्य द्वार पर घोड़े की नाल लगाने से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. शनि दोष से राहत पाने के लिए कुछ लोग इसकी अंगूठी बनवाकर भी पहनते हैं. इसे घर के दरवाजों पर टांगना बहुत शुभ माना जाता है.
अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं और आपके घर में बरकत नहीं होती है तो काले घोड़े की नाल को घर के दरवाजे टांगना बहुत उपयोगी माना जाता है. घर में पैसे नहीं टिकते हैं तो काले घोड़े की नाल को काले रंग के कपड़े में लपेटकर घर की तिजोरी के पास रखें. दुकान के बाहर काले घोड़े की नाल को टांगने से व्यापार तेजी से बढ़ता है.
शनि के प्रकोप से बचाती है घोड़े की नाल
लोहा और काला रंग दोनों ही शनि देव को प्रिय होता है. घोड़े की नाल काले रंग की और लोहे की होती है इसलिए इसके ये शनि के बुरे प्रकोप से भी बचाती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घोड़े की नाल लगाने से किसी की बुरी नजर नहीं लगती है.
जिन लोगों पर शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या चल रही हो उन्हें काले घोड़े की घिसी हुई नाल की अंगूठी जरूर पहननी चाहिए. इससे शनि के बुरे परिणाम खत्म होने लगते हैं. घोड़े की नाल से बना छल्ला या अंगूठी पहनने से नौकरी में चल रही दिक्कतें दूर हो जाती हैं.
ये भी पढ़ें
इन मूलांक वालों के लिए शुभ नहीं आने वाला सप्ताह, बढ़ेंगे खर्चे, काम में आएगी रुकावट
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.