Vastu Tips For Home: वास्तु शास्त्र में ऊर्जा और दिशाओं का विशेष महत्व होता है. वास्तु में हर कार्य के लिए शुभ दिशाओं के बारे में बताया गया है. वास्तु के अनुसार घर में रखी हर एक चीज में ऊर्जा होती है जिसका प्रभाव घर के रहने वाले सदस्यों पर पड़ता है. घर में अगर वास्तु दोष हो तो व्यक्ति मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान रहता है. वास्तु के कुछ उपायों को करने से परेशानियों पर काफी हद तक काबू पाया जा सकता है.


वास्तु के आसान टिप्स




    • वास्तु विज्ञान के अनुसार, अगर रसोई घर ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व में हो तो रसोई घर के अंदर गैस चूल्हे को आग्नेय कोण में रख दें. रसोई के ईशान कोण में साफ बर्तन में जल भरकर रख दें. माना जाता है कि ऐसा करने से आपके घर में धन का प्रवाह बना रहता है. इस उपाय को करने से अटका हुआ धन भी मिलने की संभावना बढ़ जाती है.

    • घर के उत्तर दिशा में देवी लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर लगानी चाहिए जिसमें वह कमलासन पर विराजमान हों और स्वर्ण मुद्राएं गिरा रही हों. वास्तु के अनुसार घर में मां लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर लगाने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. 





  • घर की उत्तर दिशा में तोते की तस्वीर लगाना शुभ होता है. इससे पढ़ाई करने वाले बच्चों का ध्यान केंद्रित होता है. पानी की टंकी मकान की छत पर पश्चिम दिशा की ओर लगाना चाहिए. वास्तु के नियमानुसार इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा नहीं आती है.

  • वास्तु के अनुसार घर के मुखिया को भगवान शिव और चंद्र देव के मंत्रों का हर रोज जप करना चाहिए. इससे घर में सुख और शांति का वास रहता है.  नियमित शिवजी के मंत्रों का जप करने से घर में बरकत आती है.

  • वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का दक्षिण-पश्चिम भाग अगर ऊंचा हो तो यह बहुत शुभ माना जाता है. ऐसे घर में हमेशा खुशहाली रहती है और घर के सदस्य बहुत तरक्की करते हैं. मकान के दक्षिण पश्चिम भाग में चट्टान हो तो यह भी बहुत लाभदायी होता है.

  • घर में पूर्व दिशा की तरफ सूर्य यंत्र की स्थापना करें. पूर्वमुखी घर में मुख्य द्वारा के बाहर ऊपर की ओर सूर्य का चित्र या प्रतिमा लगाएं. माना जाता है कि इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इससे नौकरी और कारोबार में खूब तरक्की होती है.


ये भी पढ़ें


इस क्षण का अनुभव ही जीवन है, जानें गीता के अनमोल वचन


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.