Vastu Tips For Home: वास्तु शास्त्र सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा पर आधारित है. कभी-कभी सब कुछ सही होने के बावजूद घर में बरकत नहीं होती है. अक्सर बने-बनाए काम में रुकावट आ जाती है. ऐसा घर के वास्तु दोष की वजह से होता है. वास्तु दोष हो तो घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है. घर की नकारात्मकता को जड़ से खत्म करने के लिए वास्तु के कुछ उपाय बेहद कारगर हैं. जानते हैं इसके बारे में.


फर्नीचर में करें बदलाव


घर में रखे फर्नीचर में भी एक ऊर्जा होती है. घर के फर्नीचर को समय-समय पर बदलते रहना चाहिए. बदलते रहने का मतलब ये नहीं कि नया फर्नीचर खरीद लाएं बल्कि इनके जगहों की अदला-बदली करते रहें. बेडरूम में रखे बिस्तर की जगह बदल सकते हैं. ड्राइंग रूम में रखे सोफे की जगह भी कुछ दिनों के बाद बदली जा सकती है. वास्तु के अनुसार कोई भी सामान एक ही जगह पर लंबे समय तक रखने से उसकी ऊर्जा भी लंबे समय तक वहीं बंध कर रह जाती है. इसलिए फर्नीचरों की अदला-बदली आपस में होती रहनी चाहिए.



नमक के पानी का पोंछा


जब भी घर में पोंछा लगवाएं तो उसमें चुटकी भर नमक डाल दें. वास्तु में नमक का पोंछा बहुत कारगर उपाय माना गया है. किटाणुओं को मारने के साथ-साथ यह नकारात्मक ऊर्जा को भी खत्म करता है. घर में नियमित रूप से नमक के पानी का पोंछा लगाने से लाभ मिलता है. बेडरूम में एक कांच के बर्तन में सेंधा नमक डाल कर रखने से भी घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.


कबाड़ को करें बाहर
 
घर में रखा कबाड़ नकारात्मक ऊर्जा लाता है. अपने घर में किसी भी तरीके का कोई भी फालतू सामान न रखें. अगर कोई सामान आप लंबे समय से इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो उसे घर से बाहर निकाल दें. खराब पुराने इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर,टूटा-फूटा समान या फिर पुरानी रद्दी पड़ी है तो उसे घर से तुरंत निकाल दें. वास्तु के अनुसार घर में रखा कबाड़ नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है.


घर को सुगंधित रखें


अपने घर को हमेशा सुगंधित रखना चाहिए. सुबह-सुबह अपने घर में ताजे फूल लाकर अपने घर में खुशबू फैलाएं. इससे घर का वातावरण बदलता है और सकारात्मक ऊर्जा आती है. आप अपने खुद के बाग-बगीचे के फूल लगा सकते हैं या बाजार से भी फूल खरीद कर सुबह घर के गुलदस्ते में लगा सकते हैं.


ये भी पढ़ें


इन राशियों की लव लाइफ पर है शनि की तिरछी नजर, समय रहते कर लें उपाय


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.