Vastu Tips: बच्चों के कमरों से फौरन हटा दें ये चीजें, पनपती हैं गलत आदतें हो जाते हैं जिद्दी
Vastu Tips: हर माता-पिता अपने बच्चे को हर वो चीज देना चाहते हैं जो उनके विकास के लिए शानदार हो, बच्चों का कमरा बनाते समय बहुत सी चीजों का ध्यान रखना चाहिए. किन चीजों को बच्चों के रुम में ना लगाएं.
![Vastu Tips: बच्चों के कमरों से फौरन हटा दें ये चीजें, पनपती हैं गलत आदतें हो जाते हैं जिद्दी Vastu Tips Remove these things from children or kids room bad habits can develop and become stubborn Vastu Tips: बच्चों के कमरों से फौरन हटा दें ये चीजें, पनपती हैं गलत आदतें हो जाते हैं जिद्दी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/05/4705d7fdcedb1006d8597913c57e7bd01717569774658660_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vastu Tips: घर बनाते समय वास्तु के नियमों (Vastu Rules) का अच्छे से पालन करना चाहिए. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार बच्चों का कमरा हो या घर का कोई भी कोना घर जगह के लिए अलग नियम है, उनका पालन करना जरुरी है वरना बच्चे के विकास पर असर पड़ता है.
घर में अगर बच्चे का कमरा सेट कर रहे हैं, या फिर डिजाइन कर रहे हैं तो भूल कर भी बच्चों के कमरे में इन चीजों को ना लगवाएं. या अगर आपके बच्चे में यह चीजें लगी हैं तो इन्हें फैरन हटवा दें.
बच्चों के कमरे में ना लगवाएं यह चीजें (Donot Keep things in Kids Room)
- बच्चों के कमरे में पौधे ना लगाएं. बहुत से पौधे ऐसे होते हैं तो बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं. इसीलिए कोशिश करें बच्चों के कमरे से पौधे को दूर रखें. साथ ही नुकीलें या एलर्जी वाले पौधों से बच्चों को दूर रखें.
- बच्चों के कमरे में टीवी या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स (Electronic Gadgets) ना रखें.अगर आपके बच्चे के कमरे में टीवी लगा है तो इसे फौरन हटावा दें, क्योंकि कमरे में टीवी के होने से बच्चे का ज्यादातर समय ध्यान टीवी में रहता है.
- बच्चों के कमरे से रात के समय सोते वक्त टैब (Tab), मोबाइल बाहर कर दें. इनकी ऊर्जा बच्चों के लिए ठीक नहीं है.
- बच्चों के कमरे में शीशा नहीं लगाना चाहिए. अगर आपके बच्चे के कमरे में शीशा लगा है तो इसे तुरंत हटवा दें. शीशा नकारात्मक प्रभाव डालता है.
- बच्चों के कमरे में हमेशा हल्के रंग का पेंट करवाएं. बच्चों के लिए नरम रंग सुखद होते हैं और अच्छे लगते हैं.हल्का हरा, हल्का नीला, हल्का पीला,हल्का बैंगनी.
- बच्चों के कमरे में अगर लड़ाई झगड़े वाले पोस्टर लगें हैं तो इन्हें फौरन हटवा दें. ऐसे पोस्टर का बच्चों पर गलत प्रभाल पड़ता है.
- बच्चों के कमरे में हमेशा पढ़ाई से जुड़ी चीजों या लाइफ की मोटिवेशनल कोट्स के पोस्टर लगाएं.
- बच्चों को इस बात की शिक्षा जरुर दें की अपना कमरा साफ-सुथरा रखें.
Narad Ji: नारद जी कौन थे और इन्हें कौन सा वरदान मिला था?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)