Vastu Tips: अपने घर से आज ही निकाल दें ये 3 चीजें, वरना हमेशा के लिए हो जाएंगे कंगाल
Vastu Shastra: वास्तु के अनुसार घर में रखे हर एक सामान में ऊर्जा होती है. कुछ ऐसी चीजें भी होती हैं जिनका इस्तेमाल ना होने पर उनमें नकारात्मक ऊर्जा आ जाती है. घर में इन चीजों को रखने से बचना चाहिए.
![Vastu Tips: अपने घर से आज ही निकाल दें ये 3 चीजें, वरना हमेशा के लिए हो जाएंगे कंगाल vastu tips remove these things from house to avoid problems Vastu Tips: अपने घर से आज ही निकाल दें ये 3 चीजें, वरना हमेशा के लिए हो जाएंगे कंगाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/29/0fa3bee81d8b6b8a9e07c9c169fcb42a1682765610584343_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vastu Tips In Hindi: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रखी हर चीजों में सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा होती है जिसका प्रभाव हम सबके जीवन पर पड़ता है. जहां कुछ चीजों का जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है वहीं कुछ चीजें जीवन पर बुरा असर डालती हैं. माना जाता है कि घर में रखी जिन चीजों का इस्तेमाल काफी लंबे समय से नहीं होता है उनमें राहु-केतु और शनि का वास हो जाता है. इसकी वजह से घर के सदस्यों को आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ता है. आइए जानते हैं कि वास्तु के मुताबिक घर में किन चीजों को रखने से बचना चाहिए.
जंग लगी चीजें
अगर आपके घर में पुराने लोहे के सामान या औजार पड़े हैं जिनका इस्तेमाल नहीं हो रहा है, तो धीरे-धीरे इनमें जंग लगना शुरू हो जाएगा. वास्तु के मुताबिक घर में जंग लगे औजार बिल्कुल भी नहीं रखने चाहिए. इन्हें घर में रखने से कलेश और परेशानियां बढ़ती हैं. वास्तु के अनुसार, जंग लगने के बाद यह औजार और भी ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं. इसलिए अगर आपके घर में पुराना लोहे का सामान पड़ा है तो उन्हें आज ही घर से बाहर कर दें.
बंद घड़ी
घर में कभी भी बंद घड़ी नहीं रखनी चाहिए. वास्तु में बंद घड़ी को घर में रखना बहुत अशुभ माना जाता है. अक्सर लोग दीवार पर टंगी घड़ी खराब होने पर इसे उतारकर घर के किसी कोने में रख देते हैं. वास्तु के अनुसार घर में बंद घड़ी रखने से घर के सदस्यों का बुरा समय शुरू हो जाता है. ऐसे में या तो इस घड़ी को ठीक कराकर दीवार पर टांग दें या फिर इसे घर से बाहर निकाल दें.
पीतल के बर्तन
कुछ लोगों को घर में पुराने पीतल के बर्तन रखने की आदत होती है. रोजमर्रा के जीवन में पीतल के बर्तन का इस्तेमाल ना होने की वजह से यह पड़े-पड़े खराब होने लगते हैं. कई लोग अपने स्टोर रूम या किचन में किसी बंद जगह पर पीतल के पुराने बर्तन रख देते हैं. माना जाता है कि पीतल के बर्तनों को अंधेरे में रखने से इसमें शनि का वास हो जाता है. शनि के दुष्प्रभाव से व्यक्ति के जीवन में कई कठिनाईयां आने लगती हैं. इसलिए अगर पुराने पीतल के खराब बर्तन पड़े हैं तो उन्हें घर से निकाल दें.
ये भी पढ़ें
शनिवार के दिन भूलकर भी खरीदकर न लाएं ये चीजें, बिगड़ सकते हैं शनि देव
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)