Vastu Tips: बाथरूम में रखते हैं पौधे तो हो जाएं सावधान, छिन सकती है खुशियां
Vastu Shastra: जीवन में खुशियां और सुख-शांति बनी रहे, इसके लिए जरूरी है कि घर के हर कमरे और कोने का वास्तु सही हो. बाथरूम (Bathroom) में हुई छोटी गलतियां भी वास्तु दोष (Vastu Dosh) का कारण बन सकती है.
Vastu Shastra For Bathroom: घर पर सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) के संचार को बढ़ाने और नकारात्मकता (Negativity) को दूर करने के लिए वास्तु शास्त्र की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. घर निर्माण से लेकर घर का रख-रखाव यदि वास्तु के अनुसार किया जाए तो इससे घर पर सुख-समृद्धि का वास होता है और परिवार में सभी लोग प्रेमपूर्वक रहते हैं.
कुछ लोगों को ऐसा लगता है कि केवल घर बनाते समय ही वास्तु नियमों का पालन करना जरूरी होता है, लेकिन ऐसा नहीं है. घर निर्माण के साथ ही घर की साज-सजावट जैसे फर्नीचर, पेंटिग, पर्दे, फ्लोर या दीवार की रंग आदि से लेकर पेड़-पौधों का प्रभाव भी घर-परिवार पर पड़ता है. इसलिए वास्तु शास्त्र में घर पर रखी जाने वाली छोटी-बड़ी चीजों के दिशा और महत्व के बारे में बताया गया है.
यदि इन चीजों को वास्तु अनुसार रखा जाए तो घर पर सुख-शांति बनी रहती है और गलत दिशा या गलत चीजों से नकरात्मकता बढ़ती है, जिससे वास्तु दोष (Vastu Dosh) उत्पन्न होता है और तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
बाथरूम में भूलकर भी न रखें ये पौधे
बात करें घर के बाथरूम (Bathroom Vastu Tips) की तो आजकल कई लोग घर की तरह बाथरूम को भी डेकोरेट करते हैं. इसके लिए कई तरह पेटिंग, फ्लावर, बाथरूम फ्रेगरेंस और पौधे भी लगाते हैं. अगर आप भी अपने बाथरूम में इनडोर प्लांट्स रखते हैं तो सावधान हो जाएं.
वास्तु शास्त्र में ऐसे पौधों के बारे में बताया गया है जोकि घर के लिए तो शुभ होते हैं, लेकिन इन्हें बाथरूम में रखने से बचना चाहिए. इन पौधों को बाथरूम में रखना दुर्भाग्य का कारण बन सकता है. आइये जानते हैं इन पौधों के बारे में-
मनी प्लांट (Money Plant): मनी प्लांट मिट्टी या पानी कहीं भी आसानी से लग जाता है. साथ ही देखने में भी काफी खूबसूरत लगता है. इसलिए लोग इसे बाथरूम में भी लगाते हैं. लेकिन भूलकर भी मनी प्लांट को बाथरूम में न लगाएं. क्योंकि बाथरूम ऐसी जगह है जहां हम गंदे कपड़े धोते हैं, नहाते हैं और गंदगी का त्याग करते हैं. वहीं हिंदू धर्म (Hindu Dharma) में मनी प्लांट को सुख-समृद्धि का कारक माना जाता है. ज्योतिष (Astrology) के अनुसार मनी प्लांट का संबंध शुक्र ग्रह (Venus Planet) से होता है. ऐसे में मनी प्लांट को बाथरूम में लगाने से धन-संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि घर के लिए मनी प्लांट बहुत शुभ माना जाता है.
बोनसाई प्लांट (Bonsai Plant): बोनसाई पौधे को कभी भी घर के भीतर नहीं लगाना चाहिए. यह पौधा दिखने में तो काफी आकर्षक लगता है. लेकिन वास्तु शास्त्र में इसे घर पर लगाना अशुभ माना जाता है. यह पौधा दुर्भाग्य का कारण बन सकता है. इसलिए बोनसाई का पौधा घर या फिर घर के किसी भी कमरे और बाथरूम आदि में न लगाएं.
जेड प्लांट (Jade Plant): वास्तु शास्त्र से लेकर फेंगशुई (Feng Shui) में जेड प्लांट को बहुत शुभ माना जाता है. आप इसे अपने घर पर कहीं भी लगा सकते हैं यह घर के लिए बहुत लकी होता है. लेकिन जेड प्लांट को बाथरूम में लगाने से बचना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Birthstone: बर्थ मंथ से जानिए क्या है आपका बर्थ स्टोन, लकी रत्न से बदल जाएगी किस्मत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.