Vastru Tips for Negative Energy: वास्तु शास्त्र में दो तरह की ऊर्जा के बारे में बताया गया है सकारात्क ऊर्जा और नकारात्मक ऊर्जा. सकारात्मक ऊर्जा के साथ घर पर सुख-समृद्धि का आगमन रहता है और घर-परिवार के लोग शांतिपूर्वक एक साथ रहते हैं.
वहीं नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश जिस घर पर हो जाता है वहां हंसते-खेलते परिवार को जैसे किसी की बुरी नजर (Evil Eye) लग जाती है और जीवन जहन्नुम बना देती है. वास्तु शास्त्र में कई उपाय बताए गए हैं, जिससे घर की नेगेटिव एनर्जी को दूर किया जा सकता है.
लेकिन इससे पहले आपको इस यह पता लगाना होगा कि कहीं आपके घर पर भी नकारात्मक ऊर्जा का बसेरा तो नहीं. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार जिस घर पर नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है वहां कुछ संकेत मिलते हैं. अगर आपके घर पर भी ऐसे लक्षण दिखाई दें तो तुरंत इसे दूर करने के उपाय करें.
ऐसे महसूस करें घर की ऊर्जा (How to recognize negative energy)
घर ऐसी जगह होती है जहां थका हारा व्यक्ति भी स्वयं को शांत और सहज महसूस करता है. मन विचलित नहीं होता और खुशियों भरा माहौल रहता है. लेकिन घर आते ही मन रूआंसा हो जाए, असहज या अशांति महसूस हो, बार-बार छोटी बातों पर विवाद की स्थिति बन जाए तो समझिए आपके घर पर नकारात्मक ऊर्जा का साया है.
महसूस हो कुछ ऐसा
आप बाहर ठीक रहते हैं लेकिन घर आने पर आपको शरीर में भारीपन महसूस हो या रोने का मन करे तो यह भी नेगेटिव एनर्जी के संकेत हैं. अगर आपको भी ऐसा महसूस होता है तो घर पर नमक पानी का पोंछा लगाएं, बाथरूम में एक कटोरी में फिटकरी रखें और घर की साज-सजावट व रख-रखाव वास्तु नियम के अनुसार करें.
महसूस हो किसी की मौजूदगी
अगर आपको ऐसा महसूस हो कि घर पर कोई मौजूद है या आपको अज्ञात भय सा महसूस हो, शरीर में सरसराहट महसूस होना आदि भी नकारात्मक ऊर्जा के संकेत हो सकते हैं. दरअसल नेगेटिव एनर्जी होने से व्यक्ति स्वयं को थका हुआ या भ्रमित सा महसूस करता है.
क्या है नेगेटिव एनर्जी (What is Negative Energy)
वास्तु विशेषज्ञ अनीष व्यास के अनुसार नेगेटिव एनर्जी या नकारात्मक ऊर्जा का संबंध भूत-प्रेतों से नहीं होता है. अगर आपको अपने घर पर नेगेटिव एनर्जी के संकेत मिले तो इसका अर्थ यह नहीं है कि आपके घर पर भूत-प्रेतों का डेरा बन चुका है.
घर की गलत बनावट, चीजों को गलत दिशा में रखने आदि से वास्तु दोष उत्पन्न होता है, जिससे नकारात्मक ऊर्जा आती है और हमारे जीवन को प्रभावित करती है. नकारात्मक ऊर्जा की पहचान कर अगर इसका निवारण कर लिया जाए तो आप इन परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Utpanna Ekadashi 2024: कौन है देवी एकादशी, क्यों उत्पन्ना एकादशी पर होती है पूजा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.