Vastu Shastra For Dining Table: वास्तु शास्त्र में घर बनाने के लिए भूमि से लेकर घर के निर्माण आदि को लेकर दिशा (Direction) और नियम (Rules) के बारे में बताया गया है. साथ ही घर पर कौन सी चीजें किस दिशा में रखनी चाहिए या साज-सज्जा (Decoration) कैसी होनी चाहिए आदि के बारे में वास्तु शास्त्र में बताया गया है.


फिलहाल बात करते हैं डाइनिंग टेबल (Dining Table) के बारे में. आमतौर पर कई लोगों के घर पर डाइनिंग टेबल होते हैं, जिस पर बैठकर घर के सदस्य एक साथ भोजन (Bhojan) करते हैं. ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि इस स्थान पर किसी प्रकार की नकारात्मकता (Negative Energy) न रहें. यदि डाइनिंग टेबल में गलत तरह की चीजें रखी होंगी तो इससे नकारात्मकता तेजी से बढ़ेगी और वास्तु दोष (Vastu Dosh) उत्पन्न होगा, जिससे पूरा घर-परिवार प्रभावित हो सकता है.


डाइनिंग टेबल भोजन (Food) रखने की जगह है, लेकिन कई बार लोग साज-सजावट के लिए या जाने-अनजाने में डाइनिंग टेबल पर कुछ ऐसी चीजों को घर देते हैं, जिससे वास्तु दोष उत्पन्न होता है. आइये ज्योतिषाचार्य और वास्तु विशेषज्ञ निखिल कुमार से जानते हैं कि हमें डाइनिंग टेबल पर कौन सी चीजों को नहीं रखना चाहिए.


डाइनिंग टेबल पर रखी ये चीजें बढ़ाती हैं नेगेटिविटी (These things kept on the dining table increase negativity)


चाबियां (Keys): कई बार ऐसा होता है कि हम बाहर से जब घर आते हैं तो डाइनिंग टेबल पर चाबियां रख देते हैं. लेकिन ऐसा करना आपको भारी पड़ सकता है. इसलिए चाबियों को आप डाइनिंग टेबल के बजाय की हैंगर (Key Holder) या उचित स्थान पर रखें.


दवाईयां (Medicines): दवाईयों का इस्तेमाल बीमारी से राहत पाने के लिए किया जाता है. लेकिन गलत दिशा में रखीं दवाईंयों उल्टा आपको बीमार कर सकती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी भी डाइनिंग टेबल पर दवा नहीं रखनी चाहिए, इससे वास्तु दोष होता है.


डाइनिंग टेबल आहार से जुड़ा स्थान है. मान्यता है कि डाइनिंग टेबल पर दवाईंया रखने से यह भी आहार के समान हो सकती है और आपको नियमित रूप से इसका सेवन करना पड़ सकता है. डाइनिंग टेबल के साथ ही किचन या बेडरूम के साइड टेबल में भी दवा नहीं रखनी चाहिए.


किताबें (Books): डाइनिंग टेबल पर हम भोजन करते हैं. इसलिए यहां पढ़ाई करने से बचें. अगर आप यहां पढ़ाई करते हैं या ऑफिस का काम (Office Work) करते हैं तो पहले अच्छी तरह से टेबल की सफाई कर लें.


ये सामान भी न रखें: साथ ही डाइनिंग टेबल पर नुकीली चीजें, आर्टिफिशियल फलों की टोकरी, बाहर से लाया हुआ सामान और क्लीनिंग से जुड़ा सामान भी न रखें. इन्हें टाइनिंग टेबल पर रखने से नेगेटिविटी बढ़ती है.


ये भी पढ़ें: Vastu Tips: गजलक्ष्मी की मूर्ति घर के किस कोने में रखनी चाहिए, इससे क्या लाभ मिलता है जानें



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.