Vastu Tips: दुर्भाग्य का कारण बनती हैं घर-दफ्तर में मौजूद ये चीजें, आज ही दिखाएं बाहर का रास्ता
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के मुताबिक ऑफिस और घर पर रखी कुछ चीजें तेजी से नकारात्मकता (Negativity) को बढ़ाती है. इससे दरिद्रता और दुर्भाग्य कभी पीछा नहीं छोड़ती. इसलिए आज ही इन चीजों को बाहर फेंक दें.
Vastu Shastra in Hindi: भाग्य का जब साथ नहीं मिलता तो हम अपनी किस्मत को कोसने लगते हैं. क्योंकि भाग्य (Luck) का साथ न मिलने से व्यक्ति को लगातार असफलताओं का सामना करना पड़ता है, जिससे वह परेशान हो जाता है. लेकिन दुर्भाग्य का एक कारण जाने-अनजाने में आपके द्वारा की गई कुछ गलतियां होती हैं.
कई बार ऐसा होता है जब खूब मेहनत करने पर भी सफलता हाथ नहीं लगती. घर पर तमाम सुख-सुविधाएं होने के बावजूद भी लोग परेशान रहते हैं. ऐसा लगता है जैसे मानों खुशियां रूठ गई हों. यदि आप भी ऐसी ही समस्याओं से गुजर रहे हैं तो इसका कारण नकारात्मक ऊर्जा (Nagative Energy) या वास्तु दोष (Vastu Dosh) हो सकता है.
वास्तु शास्त्र में ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है, जिसे घर, ऑफिस या दुकान आदि जगहों पर रखने से तेजी से नकारात्मक ऊर्ज का संचार होता है और ये चीजें वास्तु दोष का कारण बनती हैं. अगर आपके घर, ऑफिस या दुकान आदि जगहों पर यह चीजें हैं तो इन्हें तुरंत बाहर का रास्ता दिखाएं.
नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाती हैं ये चीजें
कई बार ऐसा होता है घर पर किसी वस्तु को लाने के बाद परिस्थितियां अनुकूल होने लगती है. तो वहीं कई बार कुछ चीजों को घर पर लाना शुभ भी होता है. आइये जानते हैं उन चीजों के बारे में जो घर-ऑफिस से लिए परेशानियों का कारण बन सकती हैं. इसलिए इन्हें हटा देना ही आपके लिए सही रहेगा.
पेटिंग (Painting): घर-ऑफिस की साज-सज्जा के लिए लोग दीवारों पर पेंटिंग लगाते हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र की माने तो टाइटेनिक जहाज, डूबते हुए जहाज, पियानो, हिंसात्मक पशु, युद्ध आदि जैसी तस्वीरें नहीं रखनी चाहिए. इन तस्वीरों से न सिर्फ भय और निराशा प्रकट होती है, बल्कि ये आपके लिए दुर्भाग्य का कारण भी बन सकते हैं. ऑफिस में इस तरह की तस्वीरें रखने से मनोबल में कमी आती है और शांति भंग होती है.
इसके साथ ही घर-ऑफिस ऐसी जगह होती है जहां शांति और खुशहाली बनी रहनी चाहिए. इसलिए कभी भी डरावनी तस्वीरें जैसे राक्षस या असुरों की डरावनी तस्वीरें न लगाएं.
कांटेदार पौधे (Indoor Plants): घर, ऑफिस या दुकान में कई लोग प्लांट्स रखते हैं. खासकर इंडोर प्लांट्स को लोग सजावट और शुद्ध हवा के लिए रखते हैं. यह काफी अच्छा भी होता है. लेकिन जब आप पौधों का चयन सही तरीके से करेंगे, तभी आपको इसका लाभ मिलेगा. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर या ऑफिस के भीतर कभी भी कांटेगर पौधे या जिन पौधे से दूध जैसा सफेद तरल पदार्थ निकलता हो उन्हें नहीं रखन चाहिए. ऐसे पौधे सुख-समृद्धि में बाधा डालते हैं.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: इज्जत है प्यारी तो मान लें चाणक्य की ये बातें, मिलेगा ढेर सारा आदर-सम्मान
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.