Vastu Tips In Hindi: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रखी हर चीज में ऊर्जा होती है जिसका हमारे जीवन पर सकारात्मक या नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. घर में रखी कुछ चीजें घर में रहने वाले सदस्यों पर नकारात्मक प्रभाव डालती हैं.
माना जाता है कि घर में रखी जिन चीजों का इस्तेमाल काफी लंबे समय तक नहीं होता है उनमें राहु-केतु और शनि का वास हो जाता है. इसकी वजह से घर में कलह बढ़ता है और आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है. जानते हैं कि वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में किन चीजों को रखने से बचना चाहिए.
बंद घड़ी कराती है धन हानि
बंद घड़ी को रुके हुए समय और गतिहीनता का प्रतीक माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार बंद घड़ी नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती है. बंद घड़ी घर में धन हानि का कारण बनती है.
ऐसा माना जाता है कि ये धन के प्रवाह को रोकती हैं और जिसकी वजह से आर्थिक समस्याएं आती हैं. बंद घड़ी तनाव,चिंता और नकारात्मक सोच को बढ़ाती है. माना जाता है कि घर में रखी बंद घड़ी इंसान का बुरा समय लाती है.
पुरानी जंग लगी चीजें
घर में पड़ी पुरानी लोहे की चीजों में जंग लग जाता है. जंग धातु का क्षय माना जाता है जिसमें धातु की सकारात्मक ऊर्जा खो जाती है और यह नकारात्मक ऊर्जा को ग्रहण कर लेती है. इसे घर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश करती है.
जंग लगी चीजें व्यक्ति के जीवन में ठहराव लाती हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार यह प्रगति और सफलता में बाधा डालती है. जंग लगी चीजें रखने से आर्थिक नुकसान होता है. जंग लगी धातुओं में हानिकारक रसायन होते हैं जो स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बनते हैं. इसलिए इसे घर में नहीं रखना चाहिए.
पीतल के बर्तन
अक्सोर लोग किसी बंद जगह पर पीतल के पुराने बर्तन रख देते हैं. माना जाता है कि इन बर्तनों को अंधेरे में रखने से इनमें शनि का वास हो जाता है और जीवन में एक के बाद एक परेशानियां आने लगती हैं.
शनि की बुरी नजर से इंसान का जीवन तकलीफों से बढ़ जाता है और वह पाई-पाई का मोहताज होने लगता है. पीतल बृहस्पति ग्रह से संबंधित माना जाता है. जिन लोगों की कुंडली में बृहस्पति कमजोर हो उन्हें घर में पीतल के बर्तन नहीं रखना चाहिए. इससे नकारात्मक प्रभाव पड़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें
खुद को बेहतर कैसे बनाएं? ये 5 चीजें बदल देंगी आपकी जिंदगी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.