Vastu Tips: वास्तु के अनुसार घर के रंग का चयन करना बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होता है. रंग हमारी जिंदगी में बहुत महत्व रखते हैं. इसीलिए इसका चयन भी हमें बहुत सोच समझ कर करना चाहिए. लाइट या हल्के रंग का चयन करें पेंट करवाते समय. ऐसा माना जाता है गहरे आर डार्क कलर सभी को सूट नहीं करते. इसीलिए रंगों का चयन करने समय इस बात का विशेष ख्याल रखें.
इन रंगों का उपयोग भूलकर भी ना करें (Don't Use These Colours At Home)
- घर में रंग करवाते समय गहरे रंग के रंगों का उपयोग ना करवाएं, गहरे या डार्क कलर सभी को सूट नहीं करते.
- हमेशा ऐसा रंग चुने जो आपके ग्रह को सहयोग करता हो, इससे आपकी तरक्की होना निश्चित है.
- घर में हर रंग की अपनी दिशा होती है. अगर आप रसोई में रंग करवाते हैं तो इसके लिए अलग रंग है, वहीं बाथरूम के लिए अलग रंग, बेडरूम के लिए अलग.
- लाल रंग का पेंट करवाने से बचें. लाल रंग आग का प्रतीक माना जाता है. इसीलिए इस रंग का पेंट करवाना अच्छा नहीं होता.
घर की दिशा के अनुसार करें रंगों का चयन (Choose Colour According to Direction)
- ईशान कोण (North East) लाइट ब्लू (Light Blue)
- पूर्व (East) व्हाईट और लाइट ब्लू (White And Light Blue)
- दक्षिण-पूर्व (South East) ऑरेंज, पिंक या सिल्वर रंग (Orange, Pink Silver)
- उत्तर (North) ग्रीन और पिस्ता ग्रीन (Green or Pista Green)
- उत्तर-पश्चिम (North West) सफेद, लाइट ग्रे और क्रीम (White, Light Grey or Cream)
- पश्चिम (West) नीला और सफेद (Blue, Green)
- दक्षिण-पश्चिम (South West) मड कलर, बिस्किट कलर और लाइट ब्राउन कलर ( Mud Colour, Biscuit Colour, Light Brown Colour)
- दक्षिण (South) लाल और पीला (Red And Yellow)
तो आप भी इन बातों का करें ध्यान दिवाली आने से पहले अगप आप भी अपने घर का कलर चेंज करवाना चाहते हैं तो इन बातों का विशेष ख्याल रखें. इससे आपकी लाइफ पर असर पड़ेगा और आप तरक्की की राह पर आगे बढ़ेंगे.
Vastu Tips: वास्तु के अनुसार आपके बाथरुम और टॉयलेट की दिशा क्या होनी चाहिए?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.