(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Vastu Tips: घर में वास्तु दोष हो तो हमेशा आती हैं ये परेशानियां, जानें दूर करने के आसान तरीके
Vastu Tips: घर में वास्तु दोष हो तो घर के सदस्यों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसकी वजह से कोई न कोई परेशानी लगी रहती है. जानते हैं वास्तु दोष करने के आसान उपायों के बारे में.
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रखी हर एक चीज और दिशा का खास महत्व होता है. वास्तु के अनुसार घर की हर दिशाओं से खास संकेत मिलते हैं. इन दिशाओं से सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह की ऊर्जा निकलती है.
वास्तु के अनुसार घर की दिशाओं से अगर नकारात्मक ऊर्जा निकलती हो तो वास्तु दोष लगता है. घर में वास्तु दोष होने से परेशानियां लगातार बनी रहती हैं. आइए जानते हैं कि घर में वास्तु दोष होने पर किस तरह की दिक्कतें आती हैं और इसे किस तरीके से दूर किया जा सकता है.
वास्तु दोष के संकेत
- घर में अगर वास्तु दोष हो तो घर सदस्यों के काम में बार-बार बाधा आती है. इन लोगों को भाग्य का साथ नहीं मिलता है. कई बार बने-बनाए काम भी वास्तु दोष की वजह से बिगड़ जाते हैं.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार जिस घर की पूर्व दिशा का स्थान ऊंचा होता है वहां वास्तु दोष लगता है. इसकी वजह से घर के सदस्यों की आर्थिक स्थिति खराब होने लगती है. इन लोगों को धन का बहुत अभाव झेलना पड़ता है.
- घर की पूर्व दिशा में दोष होने पर घर के सदस्यों को पेट संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. घर के बरामदे की ढलान अगर पश्चिम दिशा की तरफ हो तो इसका नकारात्मक असर परिवार के मुखिया पर पड़ता है. पूर्व दिशा का वास्तु दोष खत्म करने के लिए इस तरफ की दीवार पर सूर्य यंत्र स्थापित करना शुभ होता है.
- घर का पश्चिमी भाग नीचे होने पर भी वास्तु दोष लगता है जिसका प्रभाव घर के बच्चों को झेलना पड़ता है. इसके प्रभाव से घर के बच्चों की पढ़ाई बार-बार बाधित होती है. घर का मुख्य द्वार पश्चिम दिशा हो तो भी वास्तु दोष लगता है.
- घर का मुख्य द्वार पश्चिम दिशा में बना हो तो घर में धन खर्च बढ़ता है. घर के पश्चिम दिशा का वास्तु दोष खत्म करने के लिए घर की पश्चिमी दीवार पर वरुण यंत्र लगाना चाहिए. इस दिशा में अशोक का वृक्ष लगाने से भी वास्तु दोष दूर होता है.
- वहीं घर की उत्तर दिशा में अगर चबूतरे न बने हों तो घर के सदस्यों की तरक्की में रुकावट आती है. इस दिशा के वास्तु दोष से छुटकारा पाने के लिए घर के पूजा स्थल में बुध यंत्र की स्थापना करनी चाहिए. घर के प्रवेश द्वार पर विंड चाइम लगाने से भी वास्तु दोष दूर होता है.
- घर का मुख्य द्वार अगर दक्षिण दिशा की तरफ हो तो घर के सदस्य अक्सर कर्ज में डूबे रहते हैं. इस दिशा में वास्तु दोष होने पर घर में हमेशा अशांति रहती है. इस दिशा के वास्तु दोष से बचने के लिए अपने पूजा घर में श्री हनुमत यंत्र स्थापित करना चाहिए.
ये भी पढ़ें
30 साल बाद किस नक्षत्र में गोचर करने जा रहे हैं शनि देव, इन 5 राशियों को रहना होगा संभलकर
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.