Vastu Tips: घर में अक्सर रहती है कलह? काम आएंगे वास्तु के ये टिप्स
Vastu Shastra: . घर में वास्तु दोष हो तो घर में अक्सर कलह रहती है. आइए जानते हैं कि किन वास्तु टिप्स से घर में होने वाले लड़ाई-झगड़े को कम किया जा सकता है.
![Vastu Tips: घर में अक्सर रहती है कलह? काम आएंगे वास्तु के ये टिप्स Vastu Tips Vastu Remedies for Peace at Home Tips To Remove Negative Energy Vastu Tips: घर में अक्सर रहती है कलह? काम आएंगे वास्तु के ये टिप्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/12/11cea7ce23f223d3bbfdbfdc6195cd021683895048107343_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vastu Tips For Home: वास्तु में ऊर्जा का विशेष महत्व होता है. यह सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा पर आधारित होता है. वास्तु के अनुसार घर की दिशाओं और घर में रखी चीजों में भी ऊर्जा पाई जाती है. कभी-कभी वास्तु के नियमों का पालन ना करने से वास्तु दोष लग जाता है जिसका दुष्प्रभाव घर के सदस्यों को उठाना पड़ता है. घर में वास्तु दोष हो तो घर में अक्सर कलह रहती है. आइए जानते हैं कि किन वास्तु टिप्स से घर में होने वाले लड़ाई-झगड़े को कम किया जा सकता है.
घर का कलह दूर करते हैं ये वास्तु टिप्स
- अगर आपके घर में अक्सर लड़ाई-झगड़े होते हैं तो अपने घर में भगवान बुद्ध की मूर्ति जरूर रखें. बुद्ध शांति और सद्भाव का प्रतिनिधित्व करते हैं. जिस घर में बुद्ध की तस्वीर होती है उस घर में हमेशा शांति रहती है. इसे लिविंग एरिया में रखने शुभ होता है.
- घर से टूटा हुआ कांच बाहर कर दें. दर्पण या शीशे जिंदगी को बदल सकते हैं. अपने घर में ज्यादा से ज्यादा शीशे लगाने चाहिए. इससे घर तो सुंदर दिखता ही है, सकारात्मक ऊर्जा भी आती है. घर में सकारात्मक ऊर्जा की वजह से लड़ाई-झगड़े कम होते हैं. ध्यान रखें कि इन शीशों को हमेशा उत्तरी कोने में ही लगाएं.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार नमक हर तरह की नकारात्मकता ऊर्जा को दूर करता है. आप अपने कमरे के एक कोने में सेंधा नमक का एक टुकड़ा रख सकते हैं. इससे घर में होने वाले कलह क्लेशों से मुक्ति मिलती है और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.
- एक कटोरी में सेंधा नमक के टुकड़े रखें और इसे हर एक महीने में बदल दें. इससे परिवार में सुख- शांति आती है और परिवार के सदस्यों के बीच झगड़े कम होते हैं.
- घर में होने वाले लड़ाई-झगड़ों से परेशान हैं तो अपनी खिड़की में क्रिस्टल की विंड चाइम लगांए. इससे आपके घर में खुशहाली बनी रहेगी और विंड चाइम की आवाज मन भी शांत रहेगा. बेडरूम की खिड़की में विंडचाइम लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है.
ये भी पढ़ें
मेष में बुध ग्रह का उदय हो चुका है, इन राशियों पर बरसेगा धन
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)