Vastu Tips: घर में मौजूद हर वस्तु में ऊर्जा होती है किसी चीज में सकारात्मक ({Positive)और किसी में नकारात्मक (Negative). लेकिन पॉजीटिव रिजल्ट पाने के लिए उन चीजों का सही जगह पर होना बहुत जरुरी होता है, ऐसा करने से घर में बरत पड़ती है और घर में खुशियों का वास होता है.
घर या ऑफिस में वास्तु के नियमों (Vastu Rules) का पालन करना बहुत जरुरी माना गया है. ऐसा करने से साकात्मक (Positive)ऊर्जा का वास होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार शीशा घर में कहा होना चाहिए. इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए की घर में शीशा लगाने के लिए उत्तर या पूर्व दिशा (North or East Direction) को चुनना चाहिए. वास्तु के अनुसार शीशा लगाने के लिए इस दिशा को उपयुक्त माना गया है.
वास्तु शास्त्र में उत्तर या पूर्व दिशा (North or East Direction) को सकारात्मक ऊर्जा का केंद्र माना गया है. इस दिशा को धन के देवता कुबेर (Kuber) की दिशा माना जाता है. इसीलिए इस दिशा में शीशा लगाने से घर में पैसा का फ्लो बढ़ता है.
उत्तर या पूर्व दिशा (North or East Direction) में शीशा लगाने से घर में शांति का वास होता है. इस बात का खास ख्याल रखें की उत्तर या पूर्व दिशा (North or East Direction) से अर्थ है कि शीशा इस तरह लगाना चाहिए कि देखने वाले का चेहरा पूर्व या उत्तर की ओर रहे.
घर में गलत जगह लगाया गया शीशा आपके भाग्य को खराब कर सकता है. इसीलिए शीशा लगाने से पहले इन सभी नियमों का पालन जरुर करें.
किस तरह का शीशा लगाना चाहिए
अगर आप भी घर के उत्तर या पूर्व दिशा (North or East Direction) में शीशा लगा रहे हैं तो गोल शीशा लगा सकते हैं.
शीशा कहां नहीं लगाना चाहिए
शीशा कभी भी आपके बिस्तर के ठीक सामने नहीं होना चाहिए. सुबह उठते ही शीशे के दर्शन करना शुभ नहीं माना जाता है.
शीशा कभी भी पश्चिम या दक्षिण (West or South) की दीवार पर नहीं लगाना चाहिए. इस दिशा में शीशा लगाने से घर में अशांति बनी रहती है.
किचन या रसोई घर के ठीक सामने शीशा नहीं लगाना चाहिए, या किचन में शीशा नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से घर के लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है.
शीशा लगाते समय या खरीदते समय इस बात का ख्याल रखें कि शीशा साफ हो, टूटा हुआ शीशा नहीं लगाना चाहिए. घर में शीशा गंदा होने से परिवार के सदस्य तरक्की नहीं कर पाते.
Vastu Tips: पति-पत्नी के कमरे में हो यदि ये चीजें तो बात-बात पर होती है तकरार
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.