Vastu Tips: कुबेर भगवान को धन और समृद्धि का देवता माना जाता है.  नौ निधियों के देवता कुबेर देवता हैं. जिस घर में कुबेर देवता का वास हो उस घर में पैसे की कभी कमी नहीं होती.  कुबेर देवता की पूजा आमतौर पर यंत्र (Yantra) के रूप में की जाती है.


धन कुबेर की दिशा कौन सी है?


वास्तु के अनुसार कुबेर देव (Kuber Dev) का वास घर में उत्तर-पूर्व दिशा (North-East Direction) में होता है. घर की इस दिशा में ईशान कोण भी कहते हैं. घर की यह दिशा (Direction) सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) से भरी होती है.


उत्तर-पूर्व दिशा में घर बनाना शुभ या अशुभ?


घर के उत्तर-पूर्व (North-East Direction) या ईशान कोण दिशा में शुभ माना गया है. इस दिशा में अगर घर बनाया जाए तो घर में खुशियां और शांति आती हैं. साथ ही घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. घर की इस दिशा में घर या घर की तिजोरी बनाई जाए तो पैसे का प्रवाह बढ़ जाता है. घर अगर उत्तर-पूर्वी हो तो उसे भाग्यशाली माना जाता है. ऐसा घर में लोगों का स्वास्थ्य  अच्छा रहता है. घर की इस दिशा में हमेशा साफ-सुथरा रखें. इस दिशा में अगर घर का मंदिर हो तो बहुत शुभ होता है. इस दिशा में कोई भी भारी सामान ना रखें. इस दिशा में कुबेर यंत्र (Kuber Yantra) लगाएं, आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं तो इस दिशा में कुबेर यंत्र लगाने से आपको शुभ परिणाम नजर आएंगे.


वास्तु के अनुसार घर के उत्तर-पूर्व (North-East Direction) में सीढ़िया ना बनाएं, साथ ही जूते-चप्पल भी इस दिशा में ना रखें. इस बात का खास ख्याल रखें इस दिशा में बाथरुम या टॉयलेट ना बनाएं.


Mahakumbh 2025: महिलाएं भी होती हैं नागा साधु, जानें उनके लिए क्या है नियम


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.