Vastu Tips: सोने से पहले महिलाएं करें ये 5 काम, नकारात्मक ऊर्जा होगी दूर बढ़ेगी सुख-समृद्धि
Vastu Tips: घर की महिला द्वारा किए कामों से सुख-समृद्धि आती है.क्योंकि हिंदू धर्म में स्त्री को लक्ष्मी स्वरूप माना गया है. ज्योतिष के अनुसार, महिला द्वारा किए इन उपायों से घर की समस्याएं दूर होती है.
![Vastu Tips: सोने से पहले महिलाएं करें ये 5 काम, नकारात्मक ऊर्जा होगी दूर बढ़ेगी सुख-समृद्धि Vastu Tips women done these things before sleeping get money and prosperity at home Vastu Tips: सोने से पहले महिलाएं करें ये 5 काम, नकारात्मक ऊर्जा होगी दूर बढ़ेगी सुख-समृद्धि](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/31/c1c528a31266d8041df31c7b6302c09f1693447682090466_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vastu Tips: हिंदू धर्म में घर की स्त्री को साक्षात माता लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. इसलिए ऐसी मान्यता है कि, जिस घर पर स्त्री प्रसन्न रहती है वहां मां लक्ष्मी का वास होता है और उनकी कृपा बरसती है. वहीं जिस घर पर स्त्री दुखी रहती हैं, वहां दुखों का अंबार लग जाता है.
स्त्री द्वारा किए कामों का प्रभाव भी घर-परिवार पर पड़ता है. ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताया गया है, जिससे घर की सभी परेशानियां दूर हो जाती है, दरिद्रता का नाश होता है, नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होकर कृपा बरसाती हैं. लेकिन इन उपायों को महिला सोने से पहले करें, तभी इसका लाभ मिलता है. आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में.
सोने से पहले महिलाएं करें ये काम (Women Do This Work Before Sleeping)
- वास्तु शास्त्र के अनुसार, रात्रि में सोने से पहले महिला कपूर जलाकर पूरे घर पर दिखाए. इस उपाय को करने से नकारात्मक ऊर्जा घर से दूर हो जाती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ने लगता है. साथ ही पारिवारिक मदभेद भी समाप्त होते हैं. वहीं बेडरूम में कपूर जलाकर दिखाने से पति-पत्नी के वैवाहिक रिश्ते में मधुरता आती है.
- रात में सोने से पहले महिला को घर के प्रवेश द्वार पर सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए. इस उपाय को करने से घर की सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है और मां लक्ष्मी भी प्रसन्न रहती हैं.
- घर की महिला सोने से पहले पूजाघर में धूप-दीप अवश्य जलाएं. इसके बाद पूजाघर के मंदिर में पर्दा लगाकर सोएं.
- सोने से पहले हाथ-पैर अच्छे से धोकर कम से कम 5 मिनट अपने इष्ट देवता का ध्यान करें और इसके बाद सो जाएं.
- आमतौर पर लोग सोने से पहले घर के सारे लाइट बंद कर देते हैं. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि घर का दक्षिण-पश्चिम कोना अंधेरा न हो. इसलिए आप सोने से पहले यहां एक दीपक जरूर जला दें. यदि दीपक जलाना संभव न हो तो इस दिशा में एक छोटा सा बल्व लगा दें. इस दिशा में रोशनी होने से पितृ प्रसन्न होते हैं और घर की सुख-समृद्धि बनी रहती है.
ये भी पढ़ें: Thursday Upay: आर्थिक तंगी से हैं परेशान तो गुरुवार के दिन जरूर करें ये उपाय, होगा धन का आगमन
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)