Vastu Tips In Hindi: वास्तु शास्त्र सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा पर आधारित  है. सकारात्मक ऊर्जा घर में सुख-समृद्धि लाती है जबकि नकारात्मक ऊर्जा जीवन में कई तरह की परेशानियां लेकर आती है. वास्तु शास्त्र में भोजन से जुड़े कुछ नियम बनाए गए हैं. माना जाता है कि इन नियमों का पालन ना करने का असर स्वास्थ्य पर तो पड़ता ही है साथ ही इन नियमों के उल्लंघन से मां लक्ष्मी भी नाराज होती हैं. अगर नए साल में आप किसी तरह की आर्थिक तंगी नहीं झेलना चाहते हैं तो भोजन करते समय ये गलतियां करने से बचें.
 
भोजन से जुड़े वास्तु के नियम 



  1. भोजन हमेशा बैठकर और हाथ-पैर धोकर ही करना चाहिए. इस तरह भोजन करना शुभ माना जाता है और देवताओं का आशीर्वाद बना रहता है. अगर आपके पसंद का खाना नहीं है तो भी अन्न का अनादर नहीं करना चाहिए, इससे अन्न का अपमान होता है. अगर रुचि ना हो या भोजन पसंद ना हो तो अन्न को प्रणाम करके क्षमा मांग लें.

  2. भोजन हमेशा शांति में और बिना आवाज के करना चाहिए. आवाज करके भोजन करना अपशगुन माना जाता है इससे घर में कभी लक्ष्मी का वास भी नहीं होता है. थाली में उतना ही खाना लें जितना खाना हो. कभी भी भोजन बर्बाद ना करें.

  3. अगर आप मेज और कुर्सी पर बैठकर खाना खा रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि कभी भी पैरों को हिलाएं नहीं. ऐसा करने से अन्न का अपमान होता है और घर में नकारात्मक शक्तियों का वास होता है.  खाना कभी भी जल्दबाजी में नहीं खाना चाहिए. ऐसा करने से भोजन प्रेतयोनि में चला जाता है, यानी भोजन शरीर को नहीं लगता है. खाने को हमेशा आराम से चबाकर खाना चाहिए

  4. कभी भी बिस्तर पर बैठकर, लेटकर, हाथ में थाली लेकर, या फिर खड़े होकर खाना नहीं खाना चाहिए. ऐसा करने से अन्न देवता का अपमान होता है. अगर आप जमीन पर बैठकर खाना खा रहे हैं तो प्लेट को हमेशा चौकी या आसन पर रखें, फिर भोजन करें. कभी भी जमीन पर प्लेट ना रखें.

  5. भोजन करते समय कभी भी बीच में नहीं उठना चाहिए. बीच में उठकर फिर से जूठन खाना और देवी अन्नपूर्णा का अपमान माना जाता है. इससे भोजन शरीर को नहीं लगता है. इसलिए कितना भी जरूरी काम क्यों ना हो, भोजन खत्म करने के बाद ही उठें.  


ये भी पढ़ें


क्रिसमस ट्री दूर करता है वास्तु दोष, जानें इसे लगाने की सही दिशा और तरीका


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.