Vastu Tips 2023: नए साल की शुरुआत से पहले पर्स से हटा दें ये 4 चीजें वरना हो जाएंगे कंगाल
New Year 2023: वास्तु शास्त्र के मुताबिक पर्स में रखी कुछ चीजों का नकारात्मक असर पड़ता है. नए साल के आने से पहले इन चीजों को अपने पर्स से हटा दें ताकि आपका नया साल बेहतर हो सके.
![Vastu Tips 2023: नए साल की शुरुआत से पहले पर्स से हटा दें ये 4 चीजें वरना हो जाएंगे कंगाल Vastu tips 2023 remove these things from wallet before the beginning of the new year Vastu Tips 2023: नए साल की शुरुआत से पहले पर्स से हटा दें ये 4 चीजें वरना हो जाएंगे कंगाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/12/208a2b16e62a941f1cdb0a5881972eb61670847816278466_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vastu Tips for Wallet: नए साल को अच्छा और खुशहाल बनाने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके आजमाते हैं. वास्तु शास्त्र में भी नए साल की शुरुआत बेहतर तरीके से करने के कई टिप्स बताए गए हैं. नए साल की शुरुआत बेहद शानदार तरीके से करना चाहते हैं तो वास्तु के ये उपाय आपके बेहद काम आ सकते हैं. अगर आपके पास पैसे नहीं टिकते हैं या फिर घर में अक्सर ही आर्थिक तंगी बनी रहती है तो वास्तु के ये टिप्स बेहद असरदार हैं.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक पर्स में रखी कुछ चीजें व्यक्ति पर नकारात्मक असर डालती हैं और इसकी वजह से वो कंगाली की तरफ बढ़ता है. वास्तु के अनुसार पर्स में कुछ चीजें बिल्कुल भी नहीं रखनी चाहिए. अगर आप भी अपने पर्स में ये चीजें हैं तो उस नए साल की शुरुआत से पहले ही हटा दें.
नए साल से पहले पर्स से हटा दें ये चीजें
- पर्स में कभी भी कोई नुकीली या धातु से बनी चीजें नहीं रखनी चाहिए. माना जाता है कि पर्स में चाकू, पिन और चाबी जैसी चीजें रखने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. इसके प्रभाव से व्यक्ति धीरे-धीरे गरीबी की ओर बढ़ने लगता है. नए साल के आगमन से पहले पर्स से ये चीजें निकाल दें.
- पर्स या वॉलेट में कभी भी कोई बिल या पुरानी रसीद जैसी चीजें ना रखें. पर्स में कागजों का ढेर लगाने पर राहु दोष लगता है जो धन हानि और बेवजह के खर्चों का कारण बनता है. इसलिए नया साल आने से पहले अपने पर्स से पुरानी चीजें हटा दें.
- अपने पूर्वजों का सम्मान करना चाहिए लेकिन उनकी तस्वीर कभी भी पर्स में नहीं रखनी चाहिए. इससे दोष लगता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक पूर्वजों की तस्वीरों को अपने घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए. इसी तरह पर्स में कभी भी भगवान की तस्वीर भी नहीं रखनी चाहिए. भगवान की फोटो पूरे सम्मान से पूजा घर में लगाएं.
- अपने पर्स या वॉलेट में कभी भी नोटों को तोड़ मरोड़कर नहीं रखना चाहिए. रुपए-पैसे मां लक्ष्मी के प्रतीक माने जाते हैं और उन्हें अव्यवस्थित तरीके से रखने पर मां लक्ष्मी नाराज होती हैं. इसलिए पर्स में रुपए हमेशा व्यवस्थित ढंग से रखें.
ये भी पढ़ें
कौवे से जुड़े इन संकेतों का ना करें नजरअंदाज, माना जाता है अपशकुन
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)