Parrot Picture Direction: घर का अगर वास्तु ठीक ना हो तो सुख-चैन सब छीन जाता है. हर एक कदम पर नई परेशानियों से दो चार होना पड़ता है. चारों तरफ नकारात्मकता  अपना पांव पसारे रहती है.समझ में नहीं आता कि ऐसा क्या करें कि सारी परेशानियां तुरंत खत्म हो जाए. ऐसे में वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं, जो हमें इन परेशानियों से बाहर निकालते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार जहां घर में तोता पालना नकारात्मक ऊर्जा को अपनी तरफ आकर्षित करता है, वहीं दूसरी तरफ वास्तु के अनुसार घर में तोते की तस्वीर लगाने से फायदा होता है. घर में अगर तोते की तस्वीर सही दिशा में लगी है, तो काफी हद तक परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है, क्योंकि तोते की तस्वीर से घर में सुख समृद्धि का वास होता है. चलिए जानते हैं कि घर में तोते की फोटो लगाते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है.


इस तरह से लगाएं घर में तोते की तस्वीर



  • घर में कोई व्यक्ति अगर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से परेशान है, तो घर में तोते का चित्र या फिर मूर्ति लगाएं. ऐसा करना शुभ माना जाता है. 

  • बच्चे का मन चंचलता के कारण पढ़ाई में नहीं लग रहा तो उसके कमरे की उत्तर दिशा में हरे रंग के तोते की तस्वीर लगाएं. इस बात का ध्यान रखें कि पढ़ते समय बच्चे का मुख उत्तर दिशा की ओर हो.

  • अगर आपके रिश्ते में प्यार की कमी है, तो बेडरूम में तोते के जोड़े की तस्वीर या मूर्ति लगाएं, इससे रिश्ता अधिक मजबूत होगा.

  • उत्तर दिशा को दोष मुक्त रखने के लिए इस दिशा में हरे रंग के तोते की तस्वीर लगाएं.इससे व्यापार में भी उन्नति होगी.

  • घर में तोते की तस्वीर लगाने से परिवार के बीच प्यार बढ़ता है और मनमुटाव नहीं होते.

  • अगर घर में हर समय निराशा और दरिद्रता का वास रहता है, तो ड्राइंग रूम में उत्तर दिशा की तरफ तोते की तस्वीर या मूर्ति लगाएं.

  • रंग- बिरंगे पंखों वाले तोते की तस्वीर घर में पांच तत्वों का संतुलन स्थापित करने में मददगार साबित होती है. इसलिए तोते की ऐसी तस्वीर जरूर लगाएं.


ये भी पढ़ें :- Vastu Remedies For Good Sleep: जानिए शयन से जुड़े क्या है खास नियम, जो आपके लिए हैं फायदेमंद 


Chawal Ke Totke: चावल के इन चमत्कारी टोटकों से दूर होगी धन संबंधी समस्या, कुछ ही दिनों में हो जाएंगे मालामाल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें