Vastu Tips: घर में भूलकर भी ना लगाएं इस तरह की तस्वीरें, माना जाता है अशुभ
Vastu Tips in Hindi: वास्तु के अनुसार कुछ चित्र और तस्वीरें घर में बरकत लाने का काम करती हैं वहीं कुछ तस्वीरें अशुभ मानी जाती हैं. इन्हें लगाने से घर में नकारात्मक शक्तियों का वास होता है.
Vastu tips: घर बनाते या इसकी सजावट करते समय वास्तु के कुछ नियमों का पालन जरूर करना चाहिए. ऐसा करने से घर में सुख और शांति बनी रहती है. वास्तु के अनुसार कुछ खास तरह के चित्र और तस्वीरें घर में बरकत लाने का काम करती हैं वहीं कुछ तस्वीरें अशुभ मानी जाती हैं जिन्हें लगाने से घर में नकारात्मक शक्तियों का वास होता है. आइए जानते हैं कि घर में किस तरह की तस्वीरें बिल्कुल भी नहीं लगानी चाहिए.
ताजमहल की फोटो- कई लोग प्यार के प्रतीक के तौर पर घर में ताजमहल की फोटो या शो पीस लगाते हैं जबकि वो एक मकबरा है. घर में ताजमहल की फोटो लगाना अशुभ माना जाता है. वास्तु के अनुसार जिस घर में ताजमहल की फोटो लगी रहती है वहां नकारात्मक ऊर्चा का संचार होता है.
महाभारत की तस्वीर- घर में कोई भी ऐसी तस्वीर नहीं लगानी चाहिए जिसमें युद्ध और हिंसा दिखाई दे. यही वजह है कि घर में महाभारत की तस्वीर लगाना अशुभ माना जाता है. जिस घर में महाभारत की तस्वीर होती है वहां परिवार के सदस्यों के बीच मनमुटाव बना रहता है.
डूबती चीजों की तस्वीरें- घर में ऐसी तस्वीरें लगाने से बचें जिसमें कोई चीज डूबती हुई नजर आए. जैसे कि डूबता सूरज, डूबती नाव या जहाज अच्छे संकेत नहीं देते हैं. इस तरह की तस्वीरें घर के सदस्यों के मन में उदासी लाती हैं और घर से सकारात्मक ऊर्जा चली जाती है.
जंगली जानवरों की तस्वीर- जंगली जानवरों की तस्वीर लगाने से भी बचना चाहिए. ऐसी तस्वीरें घर में हिंसा बढ़ाने का काम करती हैं. जिस घर में ऐसी तस्वीरें होती हैं वहां हर समय घर में अशांति और कलह बना ही रहता है. इस घर के सदस्यों का व्यवहार भी हिंसक हो जाता है.
झरने की फोटो- वास्तु के अनुसार झरने की तस्वीर का प्रभाव घर की आर्थिक स्थिति पर पड़ता है. कहा जाता है कि बहते पानी की तरह पैसा भी घर से बाहर की तरफ जाने लगता है और घर में बहुत अधिक फिजूलखर्ची बढ़ जाती है.
Love Horoscope 2022: अगस्त में इन राशि वालों को मिल सकती है प्यार में सफलता, जानें मासिक लव राशिफल
Taurus Traits: दिल से सच्चे और भरोसेमंद होते हैं वृषभ राशि के लोग, जानें इनकी खास बातें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.