दिवाली हिंदू धर्म का एक प्रमुख त्योहार है. इसकी तैयारियां कई दिनों पहले से शुरू कर दी जाती है. घर की साफ-सफाई, रंग रोगन जैसे कार्य महीने भर पहले से शुरू कर दिए जाते हैं


माना जाता है कि दिवाली से पहले साफ- सफाई करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है और घर के सभी सदस्यों पर मां की विशेष कृपा रहती है. दिवाली पर घर की साफ सफाई के साथ ही मरम्मत के काम पर भी ध्यान देना चाहिए.


वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में कुछ चीजों की टूट- फूट का होना खराब होता है. इन सामान की मरम्मत जरूर दिवाली से पहले करवा लेनी चाहिए. हम आपको बता रहे हैं कि कौन से सामान दिवाली से पहले ठीक करवा लेने चाहिए:-




  • बंद पड़ी घड़ी बहुत अशुभ मानी जाती है. इसे तुरंत ठीक करवा लेना चाहिए. विशेष तौर पर दिवाली के समय तो घर में कोई भी घड़ी बंद नहीं होनी चाहिए.

  • अगर कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान तो या तो तुरंत ठीक करवा लें या फिर इसे बदल लें. राब इलेक्ट्रॉनिक सामान की वजह से घर में नकारात्मकता आती है.

  • वास्तुशात्र के अनुसार टूटा हुआ दरवाजा बहुत अशुभ माना जाता है. दरवाजा टूटा हुआ या उसमें कोई दरार आ गई हो इसके दिवाली से पहले जरूर ठीक करवा लेना चाहिए.

  • घर में यदि टूटा-फूटा फर्नीचर है तो उसे या तो बदले लें या फिर उनकी मरम्मत करवा लें. टूटे फर्नीचर की वजह से घर में नकारात्मकता आती है.


यह भी पढ़ें:


US Election 2020: भारतीय मूल के उम्मीदवारों ने फहराया जीत का परचम, जानें कौन कहां से जीता