Toote Kanch ke Vastu Upay: पांच तत्वों पर आधारित वास्तु शास्त्र में घर से जुड़ी हर चीज के लिए उचित दिशा और आवश्यक नियम दिए गए हैं, जिसके पालन से सुख, समृद्धि और सौभाग्य में वृद्धि होती है. अगर हम घर की दीवार पर लगे शीशे या खिड़कियों आदि में लगे शीशे की बात करें तो इसे स्थापित करने और गलती से टूट जाने के शुभ-अशुभ परिणामों को लेकर अक्सर भ्रम की स्थिति बनी रहती है. अपने इस भ्रम को दूर करने के लिए आइए जानते हैं घर के किस कोने में दर्पण शुभ फल देता है और टूट जाने पर दोष से बचने के लिए क्या उपाय करने चाहिए.


दोष से बचने के लिए करें ये उपाय



  • वास्तु के अनुसार घर में हमेशा चौकोर आकार के कांच का प्रयोग करना चाहिए.  कभी भी गोल या अंडाकार दर्पण का प्रयोग न करें.  ऐसा माना जाता है कि गोल या अंडाकार दर्पण के प्रभाव से सकारात्मक ऊर्जा भी नकारात्मक में बदल जाती है.

  • बेडरूम में शीशा लगाने से बचना चाहिए.  अगर लगाना ही है तो ऐसी जगह लगाएं जहां पर आपका पलंग नजर न आए.  अगर ऐसा करना मुश्किल हो तो उस शीशे का इस्तेमाल करने के बाद उस शीशे को पर्दे से ढक दें.

  • अगर घर में कोई शीशा टूटा हुआ हो तो उसे तुरंत घर से बाहर फेंक देना चाहिए, इसे कभी भी घर में नहीं रखना चाहिए.  वास्तु में टूटे शीशे को एक बड़ा दोष (मिरर वास्तु दोष) माना जाता है.  इसी तरह घर की कोई भी खिड़की हो तो फटा हुआ शीशा तुरंत बदल देना चाहिए.

  • घर में कभी भी एक शीशे को दूसरे शीशे के सामने नहीं रखना चाहिए क्योंकि इससे उत्पन्न होने वाला वास्तु दोष उस स्थान पर शांति और ऊर्जा संचार के बजाय बेचैनी बढ़ाता है.  

  • इसी तरह दर्पण को भूलकर भी खिड़की या दरवाजे के सामने नहीं रखना चाहिए क्योंकि दर्पण से निकलने वाली सकारात्मक ऊर्जा खिड़की या दरवाजे से बाहर निकल जाएगी.

  • ऐसा माना जाता है कि घर में लगे शीशे या शीशे के दुर्घटनावश टूट जाने से घर के अंदर आ रही आपदा टलने का संकेत छिपा होता है. यानी आने वाली विपदा को आईने ने अपने ऊपर ले लिया.  शीशे से यह संकेत मिलने के बाद किसी बगीचे में बने कुंड में अपना प्रतिबिंब देखना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से टूटे शीशे या आने वाली आपदा से संबंधित दोषों से मुक्ति मिल जाती है. 


ये भी पढ़ें :-Totke For Daughter Marriage: ससुराल में बेटी रहेगी खुश, अगर विदाई के समय करेंगे ये टोटके


Remedies for Happy Married Life: विवाहित जीवन में होती है रोज लड़ाई, इन उपायों से करें दूर 


Disclaimer:यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें