Vastu Tips For Home Decoration: घर के हर एक हिस्से में वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) एक अहम रोल निभाता है. घर में मौजूद वास्तु दोष (Vastu Dosh) जहां एक ओर घर के सदस्यों की प्रगति पर पूर्ण विराम लगाता है, वहीं दूसरी ओर घर में कलह-कलेश और नकारात्मकता बनी रहती है. ऐसे में छोटी-छोटी चीजों पर अगर थोड़ा-सा ध्यान दे दिया जाए, तो घर को वास्तु दोष से मुक्त किया जा सकता है. घर की साज-सज्जा किसे पसंद नहीं होती. लेकिन इस साज-सज्जा में थोड़ा वास्तु शास्त्र का ध्यान भी रख लिया जाए, तो घर न सिर्फ खूबसूरत लगेगा बल्कि सुख-समृद्धि भी बनी रहेगी. आइए डालते हैं एक नजर उन चीजों पर जो घर के डेकोरेशन में प्रयोग की जा सकती हैं और जो धन-धान्य में बढ़ोतरी होने में भी मदद करेंगी. 


1. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के ड्राइंग रूम में रखा सोफा अगर दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर डाला जाए, तो अच्छा रहता है. इसके साथ ही टीवी को पश्चिम दिशा में लगाएं. वास्तु में कहा गया है कि घर की दीवारों के रंग हल्के रंग के ही होने चाहिए. इससे घर में शांति बनी रहती है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ता है. इतना ही नहीं, घर के पर्दे भी दीवार के रंग से मिलते-जुलते होने चाहिए. घर का माहौल खुशनुमा बनाए रखने के लिए घर के उत्तर-पूर्व दिशा की ओर काले रंग का क्रिस्टल रखने से फर्क लगेगा. अगर आप घर के ड्राइंग रूम में गणेश जी की मूर्ति रखना चाहते हैं, तो ऐसे में उनकी बैठी हुई मुद्रा वाली मूर्ति रखना बेहतर होता है.


2. घर के मेन गेट पर गणेश जी की प्रतिमा लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का विकास होता है. इसके साथ ही, मुख्य द्वार पर बजने वाली झालरें या विंड चाइम, सूर्य संत्र आदि भी लगाया जा सकता है.


3. घर के बेडरूम में वास्तु के अनुसार चीजें लगाई या हटाई जा सकती हैं. कहते हैं सिर के ऊपर घड़ी नहीं लगानी चाहिए. बेडरूम में राधा-कृष्ण के अलावा किसी और भगवान की मूर्ति नहीं रखनी चाहिए. इसके साथ ही अपने बेड को सिंपल रखें. 


4. घर में सुख-समृद्धि बनाए रखने के लिए घर की उत्तर-पूर्व दिशा में हरे रंग का फूलदान लगाएं. नौकरी या बिजनेस में तरक्की के लिए उत्तर दिशा में मनीप्लांट का पौधा लगाना चाहिए. 


5. वास्तु के अनुसार घर की उत्तर दिशा में मां लक्ष्मी की मूर्ति लगाना अत्यंत शुभ माना जाता है. लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि मां लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर लगाएं जिसमें वे कमल पर विराजमान हों और हाथों से सोने के सिक्के गिरा रही हों. ऐसी तस्वीर लगाने से समृद्धि आने की संभावना रहती है. 


6. घर में चांदी, पितल या तांबे के पिरामिड रखने से घर में बरकत होती है. पिरामिड को ऐसी जगह रखना चाहिए, जहां परिवार के सदस्य सबसे ज्यादा समय व्यतीत करते हो.


7. इतना ही नहीं, वास्तु के अनुसार घर के मेन गेट पर काले घोड़े की नाल लगाना भी शुभ माना गया है. माना जाता है कि इससे बुरी नजर से बचाव होता है और करियर में तरक्की मिलती है.


Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार रसोईघर में ये चीजें होती हैं जरूरी, खत्म होने पर नाराज हो सकती हैं लक्ष्मी जी


Vastu Shastra: जीवन परेशानियों से घिरा और सुख-शांति हो रही हो गायब तो इस दिन अवश्य करें ये उपाय