Vastu Tips For Diwali And Dhanteras: दिवाली का त्योहार धनतेरस से ही शुरू हो जाता है. दिवाली से पहले साफ-सफाई का विशेष महत्व होता है. माना जाता है कि देवी लक्ष्मी जी को साफ-सफाई और उजाला बहुत पसंद है. जो घर साफ-सुथरा रहता है उस घर में देवी लक्ष्मी का वास होता है. धनतेरस और दिवाली से पहले घर की सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए. वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर के कुछ हिस्से ऐसे होते हैं जिन्हें बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.
घर के इन हिस्सों को करें साफ
- वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के ईशान कोण को सबसे अहम जगह माना गया है. इसे देवताओं का विशेष स्थान माना गया है. घर के किचन और पूजा घर इसी दिशा में बनाए जाते हैं. धनतेरस और दीपावली के दिन ईशान कोण की अच्छे से सफाई कर लेनी चाहिए.
- घर के ईशान कोण में कोई भी फालतू की चीज न रखें. माना जाता है कि घर का ईशान कोण साफ-सुथरा हो तो मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर की कृपा बनी रहती है और घर में सुख-समृद्धि आती है.
- घर का दूसरा सबसे अहम हिस्सा होता है ब्रह्म स्थान. ब्रह्म स्थान घर के बीच का हिस्सा होता है. घर के इस हिस्से को हमेशा खुला और हवादार रखना चाहिए. ब्रह्म स्थान से भारी फर्नीचर हटा दें और कोई भी फालतू चीज यहां ना रखें.
- दिवाली की सफाई में घर की पूर्व दिशा का जरूर ध्यान रखें. घर में सकारात्मक ऊर्जा इसी दिशा से आती है. इसलिए धनतेरस और दिवाली के दिन सुबह-सुबह ही घर की पूर्व दिशा को साफ कर लेना चाहिए. घर की इन जगहों को साफ-सुथरा रखने से घर में माता लक्ष्मी का वास होता है.
Diwali Upay: दिवाली पर करें दीपक का ये उपाय, धन-संपत्ति की नहीं होगी कमी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.