Vastu Tips For Home: वास्तु शास्त्र में दीवारों पर लगाई जाने वाली सुंदर वस्तुओं के बारे में भी बताया गया है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कोई भी ऐसी चीज नहीं रखनी चाहिए, जिससे घर की सकारात्मक ऊर्जा प्रभावित हो.
घर में सकारात्मक ऊर्जा का महत्व
घर में सकारात्मक ऊर्जा होने से घर के सदस्यों की प्रगति होती है. घर में कलह का वातावरण नहीं रहता है. दांपत्य जीवन में आनंद बना रहता है और रोग आदि से छुटकारा मिलता है.
नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव
नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश जब घर में हो जाता है तो परिवार के सदस्यों में वाद विवाद की स्थिति बनी रहती है. पति- पत्नी के संबंधों में तनाव बना रहता है. धन की समस्या घेरे रहती है. जॉब, करियर और बिजनेस में भी सफलता मिलने में अड़चनों का सामना करना पड़ता है.
घर की दीवारों पर पेटिंग और पोस्टर कैसे होने चाहिए
घर की दीवारों पर टंगी तस्वीरें बहुत कुछ कहती हैं. दीवारों पर टंगी पेटिंग या तस्वीर आपके भविष्य के बारे में भी इशारा करती हैं. इसीलिए घर की दीवारों पर जब कोई तस्वीर लगाएं उसके मतलब को जरूर जान लें. क्योंकि वास्तुशास्त्र के मुताबिक गलत तस्वीर आपका भविष्य भी बिगाड़ सकती है आपको तनाव के भंवर में डुबो सकती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की दीवारों पर गलत पेटिंग लगाने से भाग्य में रूकावटें आने लगती हैं.
सकारात्मक ऊर्जा से भरी पेटिंग लगाएं
घर की दीवारों पर सकारात्मक ऊर्जा से भरी पेटिंग लगानी चाहिए. ताकि आप पर उसका अच्छा प्रभाव पड़े. जब भी उस पर नजर जाए तो सकारात्मक विचार मन में आएं. घर में किसी मांसाहारी जानवर का चित्र या पेटिंग नहीं लगानी चाहिए. घर में हमेशा प्राकृतिक सौंदर्य से भरी पूरी पेटिंग्स ही लगानी चाहिए. इससे व्यक्ति में ऊर्जा की कमी नहीं होती है. बैडरूम में राधा कृष्ण की पेटिंग सबसे अच्छी रहती है, अगर ये एक दूसरे के करीब हैं और हाथ पकड़े हुए है तों यह सर्वोत्तम है. यह पेटिंग आपके दांपत्य जीवन में प्यार भरने का काम करेगी.
बच्चों के कमरों में लगाएं महापुरुषों की तस्वीरें
बच्चों के कमरों में सफल और महापुरूषों के फोटो लगाएं. ताकि वे जीवन में उनसे अच्छे कार्यों को करने की प्रेरणा ले सकें. फल के फोटो लगाने से भी घर में एक सकारात्मक ऊर्जा का निर्माण होता है.
ऑफिस में लगाएं ये तस्वीर
ऑफिस या कार्य स्थान पर सफेद घोड़ों की फोटो लगाएं, इससे कार्य करने की ऊर्जा बनी रहेगी और कोई काम पेडिंग नहीं रहेगा. मछलियों को पानी से बाहर निकलकर छलांग लगते हुए फोटो या पेटिंग घर में लगाना शुभ होता है. इससे करियर में तरक्की आती है.
Basant Panchami 2021: बसंत पंचमी का पर्व कब है? जानें तिथि और सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त
बुध और शुक्र बदलने जा रहे हैं राशि, जॉब, करियर और दांपत्य जीवन पर क्या रहेगा असर, जानें