नई दिल्ली: घर की दीवारों पर लगी तस्वीरें भी बहुत कुछ कहती हैं. यहां तक कि दीवारों पर टंगी ये तस्वीर आपके भविष्य का पता देती हैं. आने वाले कल के बारे में भी बताती हैं. इसीलिए घर की दीवारों पर जब कोई तस्वीर टांगे तो पहले उसके मायने जरूर समझ लें.


हर व्यक्ति का सपना होता है उसका अपना घर हो. या फिर वो जिस घर में रहता है उसे सुदंर देखना चाहता है. इसी चाहत में घर को सजाया और संवारा जाता है. घर से व्यक्ति का भावनात्मक रिश्ता होता हैं. क्योंकि घर खुशियों का छोटा सा संसार है जहां आपकी बसायी दुनिया रहती है. इस दुनिया को किसी की नजर न लगे इसके लिए ध्यान देने की बेहद जरूरत होती है. कभी कभी घर को सजाने के चक्कर में भूल जाते हैं कि दीवारों पर किस तरह के पोस्टर, पेंटिंग्स लगानी चाहिए.


घर की दीवारों पर लगाई जाने वाली पेंटिंग्स जिस तरह की होंगी उसका प्रभाव जीवन और घर के सदस्यों पर वैसा ही पड़ेगा. अगर पेंटिंग सकारात्मक ऊर्जा से भरी है, तो जीवन में इसका प्रभाव अच्छा होगा और घर में किसी मांसाहारी जानवर का अगर फोटो या पेंटिंग है तो घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होगा. यहां तक कि घर में कलह की स्थिति भी बन सकती है. वहीं किस तरह की फोटो किस दिशा में होनी चाहिए या फिर उसे किस कमरे की दीवार पर टांगा जाए इसका भी ध्यान रखा जाना बहुत जरूरी है.


घर में लगाई जानी वाली पेंटिंग्स व फोटो




  • घर में हमेशा प्राकृतिक सौंदर्य से भरी पूरी पेटिंग्स ही लगानी चाहिए. इससे व्यक्ति में ऊर्जा की कमी नहीं होती है.

  • बेडरूम में राधा कृष्ण की पेंटिंग सबसे अच्छी रहती है, अगर ये एक दूसरे के करीब हैं और हाथ पकड़े हुए है तों यह सर्वोत्तम है. यह पेंटिंग आपके दांपत्य जीवन में प्यार भरने का काम करेगी.

  • बच्चों के कमरों में सफल और महापुरूषों के फोटो लगाएं. ताकि वे जीवन में उनसे अच्छे कार्यों को करने की प्रेरणा ले सकें. फल के फोटो लगाने से भी घर में एक सकारात्मक ऊर्जा का निर्माण होता है.

  • ऑफिस या कार्य स्थान पर सफेद घोड़ों की फोटो लगाएं, इससे कार्य करने की ऊर्जा बनी रहेगी और कोई काम पेंडिंग नहीं रहेगा.

  • मछलियों को पानी से बाहर निकलकर छलांग लगते हुए फोटो या पेंटिंग घर में लगाना शुभ होता है. इससे करियर में तरक्की आती है.

  • उदासी पैदा करने वाली और गहरे काले रंग की तस्वीरों को दीवारों पर नहीं लगाना चाहिए.


यह भी पढ़ें-

Vastu tips: सोने से पहले जरूर साफ करें जूठे बर्तन, नहीं तो आती है दरिद्रता