Vastu Tips: भगवान विष्णु की पत्नी मां लक्ष्मी, धन की देवी मानी गई हैं, जिनकी पूजा से धन और वैभव की प्राप्ति होती है. माना जाता है कि जिस घर में मां लक्ष्मी वास करतीं हैं, उस घर में कंगाली कभी नहीं आती है. पर अगर लक्ष्मी जी रूठ जाएं तो घर में दरिद्रता को आने से कोई नहीं रोक पता है. जब ऐसा होता है, तब समझ में नहीं आता कि गलती कहां पर हुई है? मेहनत करने के बावजूद भी पैसा नहीं आता और जब आता है, तो टिकता नहीं, खर्च हो जाता है. इन सबके पीछे कोई बहुत बड़ा कारण नहीं है, बात बस इतनी सी है कि हम रोजमर्रा के दौरान रुपयों के साथ कुछ ऐसा करते रहते हैं, जिसका अंदाजा हमको खुद पता नहीं होता और लक्ष्मी जी नाराज़ होकर चली जाती हैं.अगर आप चाहते हैं कि लक्ष्मी जी का आशीर्वाद आप पर बना रहे तो इन बातों का ध्यान अवश्य रखें-



  • पर्स में नोट और पैसों के साथ कभी खाने की चीज़ें ना रखें. ऐसा करने से धन का अपमान होता है.

  • जब कभी किसी गरीब को पैसा या रुपए दें तो कभी फेंक कर ना दें. ऐसा करना  लक्ष्मी जी का अपमान करने जैसा होता है, इसलिए हमेशा पैसे या नोट आराम से हाथ में  दें.

  • अधिकतर लोग बार-बार हाथ में थूक लगाकर नोट को गिनते हैं, जोकि सही है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी का निरादर होता है.नोट गिनते समय आप पानी या पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

  • कभी भी पैसों को अपने सिरहाने या बेड के साइड में रख कर ना सोएं. ऐसा करना लक्ष्मी का अपमान माना जाता है. पैसों को हमेशा किसी साफ-सुथरे स्थान,अलमारी या तिजोरी में , लक्ष्मी की कौड़ी या गोमती चक्र के साथ रखें.

  • हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार धन में मां लक्ष्मी का वास होता है इसलिए जमीन पर गिरे हुए पैसे को उठाने से पहले माथे पर जरूर लगाना चाहिए.


 ये भी पढ़ें :-Vastu Tips: घर की दीवारों पर भूलकर भी न सजाएं ऐसी पेंटिंग, बिगड़ जाता है घर का वास्तु


                 Vastu Tips: कहीं आप भी तो नहीं रखते इस दिशा में घर का डस्टबीन