Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में खाली जमीन या प्लाट लेने से लेकर, मकान या प्रतिष्ठान की नींव, खिड़की दरवाजों की स्थिति और संख्या, मकान में शौचालय की स्थिति, रसोईघर की स्थिति, सीढ़ी का स्थान, पूजा घर का स्थान, दीवारों पर लगने वाले रंगों और हर कमरे में रखी जाने वाली वस्तुओं का विस्तृत और व्यवस्थित तरीका बताया गया है. वास्तु के अनुसार बने हुए घर में लक्ष्मी का निवास होता है. इस घर में कभी भी अकारण कोई व्यक्ति बीमार नहीं रहता है. मानसिक तनाव से ग्रस्त नहीं रहता है. शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में उन्नति होती है.
अपनाए वास्तु के ये उपाय
- घर में कभी भी आग्नेय कोण पर पानी की टंकी नहीं रखनी चाहिए.
- घर के उत्तर और पूर्व की दिशा में सीढ़ी नहीं होनी चाहिए.
- मुख्य द्वार खुलते ही सीढ़ी के उतरने चढ़ने का स्थान नहीं होना चाहिए.
- घर के उत्तर दीवाल पर नीले या काले रंग का पेंट ही होना चाहिए.
- घर में पूजा का स्थान हमेशा ईशान कोण पर ही होना चाहिए.
- घर में किसी भी स्थिति में खिड़कियों और दरवाजों की संख्या विषम नहीं होनी चाहिए.
- घर के पूर्वी और उत्तरी कोने पर जलभराव नहीं होना चाहिए.
- घर के मेन दरवाजे के सामने किसी प्रकार के कटीले पौधे जैसे बेल, बैर, बबूल आदि नहीं होना चाहिए.
- यदि घर में दक्षिणी दीवार पर मंदिर बना हुआ है तो ऐसे में आपको धन से संबंधित भयंकर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इस लिए इसे तुरंत बदल दें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.