Vastu Tips: घर में चलकर आएंगी लक्ष्मी, मिलेगी मानसिक शांति, अपनाएं ये उपाय
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार प्रत्येक मनुष्य की सुख समृद्धि में बाधा का कारण घर का वास्तु होता है. जिसके बारे में उसे पता नहीं होता है.
Vastu Tips for Mental Relief: घर में वास्तु दोष (Vastu Dosh) होने से मनुष्य मानसिक रुप से पीड़ित रहता है. आर्थिक रुप से बहुत परेशान रहता है. अथक परिश्रम करते हुए भी उसके जीवन में सुख शांति नहीं आती है. घर में नकारात्मक उर्जा बढ़ती रहती हैं, जिसकी वजह से घर का वातावरण दूषित हो जाता है. परिवार में लड़ाई झगड़े के संभावना बनती है. घर में रहने वाले लोगों का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है. घर के वास्तु (Vastu) को ठीक कर के हम घर में सुख और शांति से अपना जीवन व्यतीत कर सकते हैं. वास्तु दोष (Vastu Dosh) दूर होने से घर की सभी समस्याओं का समाधान हो जाता है.
अपनाएं ये उपाय
बर्तन : वास्तु शास्त्र के अनुसार (Vastu Tips) घर की रसोई उत्तर पूर्व की दिशा में बनी होनी चाहिए. रसोई के ईशान कोण पर साफ बर्तन में पानी भरकर रखने से घर में माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी. रुका हुआ धन प्राप्त होने की संभावना बढ़ जाती है. जिससे आर्थिक संकट कम हो जाएगा.
माता लक्ष्मी की प्रतिमा: घर में माता लक्ष्मी की तस्वीर को लगाना वास्तु के अनुसार शुभ माना जाता है. घर के उत्तर दिशा में माता लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर लगाएं जिसमें वह कमल पर आशीर्वाद की मुद्रा में विराजमान हों और उनके हाथों से सोने के सिक्के निकल रहे हों. इससे घर की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. और लोगों में आत्म संतोष बढता है जिससे मानसिक शांति प्राप्त होती है.
पानी की टंकी : वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का दक्षिण पश्चिमी कोना ऊंचा होना चाहिए. अगर पानी की टंकी मकान की छत पर पश्चिम दिशा में लगी हो तो वास्तु के अनुसार (Vastu Tips) शुभ होता है. इससे घर में सुख शांति आती है. धन वैभव बढ़ता है. घर में रहने वाले लोगों का स्वास्थ्य ठीक रहता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.