Vastu Tips: घर में रहेगी बरकत, भरा रहेगा धन भंडार, करें ये उपाय
Vastu Tips for Home: घर की सुख सुविधा और संपन्नता के लिए लोगों का अधिक धन कमाना तथा घर में धन का टिकना दोनों बहुत महत्वपूर्ण है. इसके लिए वास्तु शास्त्र में कुछ उपाय बताए गए हैं.
Vastu Tips for Home: हर आदमी की इच्छा होती है कि उसके घर में सुख सुविधा के सारे साधन मौजूद रहें. शरीर निरोगी रहे. बच्चों का कैरियर उत्तम हो. इसके लिए वह अपने घर को सुव्यवस्थित करता है. लेकिन अपनी तमाम इच्छाओं को पूरा करने के लिए लोगों को अधिक धन कमाना पड़ता है. अगर आपके अथक परिश्रम करने के बावजूद भी घर में धन कम हो या धन नहीं टिक रहा हो तो आपको वास्तु शास्त्र के किसी ज्ञानी से सलाह लेनी चाहिए. आपके घर में वास्तु दोष होने पर आप हमेशा परेशान रहेंगे. धन घर में नहीं टिकेगा. जिससे घर का वातावरण कलहपूर्ण हो जाएगा.
अपनाएं ये उपाय (Vastu shastra remedies)
- लोगों को संजोने की आदत होती है इसीलिए वह अपने घर के हर सामान से प्रेम करते हैं. उसे सजाकर रखते हैं. यह बात भूल जाते हैं कि समय के साथ-साथ सामान टूटता फूटता है. ऐसे में उस सामान को घर में रखना ठीक नहीं होता है. इसलिए अगर आपके घर में कोई टूटा बेड, मेज, कुर्सी या अन्य सामान बिखरा पड़ा हो तो उसे तुरंत घर से हटा दें.
- अगर आप चाहते हैं कि आपके कमाई का अधिकांश हिस्सा बचे और आपका घर धन से भरा रहे तो आपको अपने घर में या कार्यक्षेत्र में जो तिजोरी है उसे दक्षिणी दीवार से सटाकर इस प्रकार रखें कि उसका मुंह उत्तर दिशा में रहे. इससे लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और धन का आगमन बढ़ता है.
- घर की सुख, सुविधा और संपन्नता के लिए आवश्यक है कि आपके घर में लगे हुए नल से पानी नहीं टपकना चाहिए. ऐसा होने से धन हानि होती है.
- अपने घर का कूड़ा कचरा कभी भी ईशान कोण पर नहीं इकट्ठा होने देना चाहिए. कूड़ेदान हमेशा घर के दक्षिण या पश्चिम दिशा में रखें. उत्तर और पूर्व की दिशा में न रखें. इससे घर का माहौल दूषित होता है. धन हानि होती है.
(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.)