हर व्यक्ति चाहता है कि उसके घर में कभी कोई विवाद न हो, परिवार के सदस्यों के बीच कोई झगड़ा नहीं हो. अगर आपका भी यही सपना है तो इसमें वास्तु शास्त्र आपकी मदद कर सकता है.
दरअसल, घर में टूटी फूटी या खंडित या नोकदार चीजें होना अशुभ मानी गई हैं. इनके घर में होने से पारिवारिक कलह बढ़ सकती है. इनकी वजह से नकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है जिसका असर परिवार के सदस्यों के संबंधों पर पड़ता है.
यह ध्यान रखें कि घर में रखी कुछ चीजें और आस-पास रखा हुआ कुछ सामान भी वास्तु दोष का कारण बनता है. आज हम आपको ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं.
- नागफनी या अन्य कांटेदार पौधे घर में कभी भी नहीं रखने चाहिए. ऐसे पौधे भी नहीं रखने चाहिए जिनसे दूध निकलता है. माना जाता है कि ये पौधे नेगेटिव एनर्जी लाते हैं जिससे आपके घर में कलह का वातावरण बनता है.
- घर में कभी भी बंजर धरती, बंजर पहाड़ों, खंडहर आदि की पेंटिंग्स नहीं लगानी चाहिए। इससे परिवार के सदस्यों के मन में नकारात्मकता आती है.
- हिंसक पशुओं और युद्ध आदि की तस्वीरे भी घर में नहीं लगानी चाहिए। महाभारत के युद्ध से जुड़ी तस्वीर भी घर में नहीं लगानी चाहिए. इस तस्वीर को बार-बार देखने पर परिवार के सदस्यों के मन में मतभेद पैदा होने लगता है.
यह भी पढ़ें:
Health Tips: खाने को भूलकर भी अखबार में न करें पैक, कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का खतरा