Vastu Tips: इस दिशा में गलती से भी नहीं रखना चाहिए डस्टबिन, घर में हमेशा बनी रहती है परेशानी
Vastu Tips For Dustbin: वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में डस्टबिन को कुछ दिशाओं में बिल्कुल भी नहीं रखना चाहिए. इन दिशाओं में डस्टबिन रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है.
Vastu Tips For Dustbin: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रखी हर एक चीज में ऊर्जा होती है. वास्तु के मुताबिक किसी दिशा में क्या चीज रखी है इसका भी बहुत असर पड़ता है. वास्तु में हर चीज की एक निश्चित दिशा तय की गई है. वास्तु के इन नियमों का पालन ना करने पर घर के सदस्यों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
घर में किसी सामान को सही दिशा में ना रखने के विपरीत परिणाम झेलने पड़ सकते हैं. वास्तु में डस्टबिन की भी एक तय दिशा और स्थान निश्चित की गई है. वास्तु के अनुसार अगर घर में रखा हुआ कूड़ादान सही स्थान पर नहीं है तो परिवार के सदस्यों पर इसका नकारात्मक असर पड़ता है. घर से सदस्यों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आइए जानते हैं डस्टबिन वास्तु के अनुसार डस्टबिन किस दिशा में होना चाहिए.
इस दिशा में भूलकर भी ना रखें डस्टबिन
वास्तु के मुताबिक डस्टबिन को कुछ दिशाओं में बिल्कुल नहीं रखना चाहिए. खासतौर से, इसे कभी भी उत्तर-पूर्व की दिशा में ना रखें. उत्तर-पूर्व की दिशा देवताओं की दिशा मानी गई है. इस दिशा में कूड़ादान रखने से घर के सदस्यों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इसकी वजह से घर में वास्तु दोष भी हो सकता है. इसके प्रभाव से घर के सदस्यों का मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. इसके अलावा पूर्व, दक्षिण-पूर्व और उत्तर की दिशा में भी डस्टबिन नहीं रखना चाहिए. इससे घर वालों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
डस्टबिन रखने की सही दिशा
वास्तु शास्त्र में डस्टबिन रखने की खास दिशा बताई गई है. इसके मुताबिक डस्टबिन हमेशा घर के अंदर ही होना चाहिए. वास्तु शास्त्र के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम या उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर रखना ही शुभ होता है. ये दिशाएं कूड़ा विसर्जन के लिए उचित मानी गई हैं. वास्तु में इन दिशाओं में डस्टबिन रखना अच्छा बताया गया है. इसके अलावा उत्तर-पश्चिम की दिशा में भी डस्टबिन को रखा जा सकता है. इन दिशाओं में डस्टिबन रखने से वास्तु दोष नहीं लगता है.
ये भी पढ़ें
इन 6 राशियों को शुभ फल देगी गुप्त नवरात्रि, माता रानी की कृपा से होगा खूब लाभ
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.