Vastu Tips For V rmilion: हिंदू धर्म में सिंदूर लगाने की परंपरा को महिलाएं लंबे समय से निभाती आ रही हैं. पर आज के समय में सिंदूर लगाने के तरीके बदल गए हैं. कई महिलाएं तो मांग में सिर्फ बारीक सी लकीर खींच कर सिंदूर लगा लेती हैं. तो कई महिलाएं मांग में लगाने के बजाए माथे पर हल्का सा लगाती हैं. उनको इस बात का अंदाजा नहीं होता कि ऐसा करना कितना नुकसानदायक हो सकता है. दरअसल, महिलाओं के सिंदूर लगाने का तरीका सीधे तौर पर उनके पति के जीवन पर प्रभाव डालता है. इसलिए जरूरी है कि सिंदूर लगाते समय कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें.



  • अगर आप अपनी मांग के सिंदूर को बालों से छिपा लेती है, तो ऐसा ना करें.ऐसा करने से आपके पति पर बुरा असर पड़ता है.

  • यदि आप मांग के बीच में सिंदूर लगाती हैं, तो आपके पति की आयु लंबी होती है.

  • अगर आप बीच मांग में सिंदूर न लगाकर किनारे लगाती हैं, ऐसी स्थिति में आपके पति भी आपसे किनारा कर लेंगे.

  • कभी भी भीगे बालों में सिंदूर नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से घर की सुख-शांति छीन जाती है.

  • हमेशा नहाने और बाल धोने के कुछ देर बाद ही सिंदूर लगाएं.

  • किसी के पैसों से खरीदा गया सिंदूर कभी न लगाएं.अगर ऐसा करती हैं तो पति के जीवन में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

  • किसी भी दूसरी महिला का सिंदूर अपनी मांग में ना लगाएं. ऐसा करने से पति को धन संबंधी समस्यायों का सामना करना पड़ सकता है.

  • कभी भी गिफ्ट में दिए गए सिंदूर का इस्तेमाल ना करें. गिफ्ट में मिले सिन्दूर का उपयोग करने से पति को बहुत बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.


ये भी पढ़ें :-Vastu Tips For Bathroom: नहाने के बाद अगर आप भी करते हैं ये गलतियां, तो बिगड़ सकती है आर्थिक स्थिति


Vastu Tips: मनी प्लांट और दूध का करें ये चमत्कारी उपाय, धन दौलत और पैसों से भर जाएगा घर